ऐपशहर

Betul Balloon Hospital: बैलून में गैस भरकर तैयार हुआ पोर्टेबल केयर यूनिट, कोरोना मरीजों के लिए एक टेंट के अंदर सारी सुविधाएं

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए मध्य प्रदेश के बैतूल में बैलून हॉस्पिटल तैयार किया गया है। इंफ्लेटेबल टेंट से तैयार हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों के लिए सारी सुविधाएं मौजूद हैं।

guest Rajesh-Bhatia | Lipi 8 Dec 2021, 1:03 am

हाइलाइट्स

  • बैतूल में कोरोना मरीजों के लिए बनाया गया बैलून हॉस्पिटल
  • 23 दिन में तैयार हुआ 50 बेड का अस्पताल
  • हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों के लिए सारी सुविधाएं
  • आगे चलकर दूसरी बीमारियों के मरीजों का भी होगा इलाज
सारी खबरें हाइलाइट्स में पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें
बैतूल
ओमीक्रोन के बढ़ते खतरे के बीच मध्य प्रदेश सरकार लगातार इससे निबटने की तैयारियों में लगी है। बैतूल के जिला अस्पताल में इसके लिए 50 बेड का पोर्टेबल केयर यूनिट तैयार किया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अमेरिकन-इंडियन फाउंडेशन के सहयोग से तैयार किए गए बैलून हॉस्पिटल का वर्चुअल लोकार्पण किया।
इंफ्लेटेबल टेंट की दीवारों से बना यह हॉस्पिटल पानी और अग्निरोधी सामग्री से तैयार किया गया है । पूरा हॉस्पिटल ही एक इंफ्लेटेबल टेंट है जो बैलून में हवा भरकर तैयार किया जाता है। 120 फुट लंबाई और 80 फुट चौड़ाई के इस टेंट में अंदर एसीपी शीट्स के जरिए पार्टिशन व अन्य सजावट की गई है। ऐसी ही सामग्री से इसका फ्लोर भी तैयार किया गया है।

Bhopal News: विदेश से आए 2 शख्स निकले कोरोना पॉजिटिव, एक यूके और दूसरा कनाडा से भोपाल आया
जिला चिकित्सालय परिसर में एक करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से तैयार 50 बिस्तर के पोर्टेबल केयर यूनिट को सिर्फ 20 दिन में तैयार किया गया है। इस हॉस्पिटल में 8 आईसीयू बेड, 13 ऑक्सीजन बेड और 25 सामान्य बेड उपलब्ध हैं। ऑक्सीजन पाइप लाइन का सपोर्ट और स्टैंड समेत मरीजों के लिए जरूरी अन्य सुविधाएं भी बेड के साथ हैं। हॉस्पिटल में रिसेप्शन एरिया, डॉक्टर लॉज, एक्जामिनेशन हाल, डॉक्टर, नर्स, मरीज वॉशरूम, मरीजों को भर्ती करने की सुविधा है। हॉस्पिटल में सेंटर लाइन ऑक्सीजन की सुविधा भी है।

Omicron in MP News: ओमीक्रोन से निबटने सीएम शिवराज ने संभाला मोर्चा, मंत्रियों को भी उतारा मैदान में
शुभारंभ के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कोरोना को लेकर विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी। कोरोना का टीका सभी को लगे, इसके विशेष प्रयास करने पर जोर दिया। बैतूल के सीएमएचओ डॉ एके तिवारी ने बताया कि अस्पताल में पांच वेंटिलेटर भी है। अभी इसमें कोरोना के स्पेक्टेड मरीजों को भर्ती किया जा रहा है। कोविड की तीसरी लहर अगर आई तो उसके मरीजों को भर्ती किया जाएगा। आगे चलकर इसमें सामान्य मरीजों को भी भर्ती किया जाएगा।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग