ऐपशहर

MP News : रायसेन में दर्दनाक हादसा, नहाने गए तीन लड़कों की कुएं में डूबने से मौत, हादसे पर सीएम ने जताया शोक

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक कुएं में नहाने गए तीन बच्चे डूब (Three boys died due to drowning in a well) गए। इस हादसे में मृत तीनों लड़के नाबालिग थे। मौत के बाद गांव में मातम पसर गया। इस हादसे को लेकर मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई मंत्रियों ने शोक व्‍यक्‍त किया है।

Lipi 13 Jun 2022, 7:28 pm
रायसेन : जिले सुल्‍लतालगंज थाना क्षेत्र के गोरखा गांव में 35 फुट गहरे कुएं में नहाने के दौरान तीन लड़कों की डूबने से मौत हो (3 boys died due to drowning in a well in Raisen) गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव कुएं से बाहर निकाल लिए। तीन लड़कों की मौत की खबर के बाद गांव में मातम छा गया। हादसे को लेकर मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शोक व्‍यक्‍त किया।
नवभारतटाइम्स.कॉम pjimage (4)


जानकारी के अनुसार, रायसेन जिले के सुल्‍लतानगंज थाना क्षेत्र के गोरखा गांव में राजकुमार बैरागी का खेत गांव से लगा हुआ एक कुआं बना है। उस कुएं पर नहाने के लिए राजकुमार बैरागी का 16 वर्षीय पुत्र मिलन बैरागी अपने दो दोस्तों आशीष बैरागी उर्फ दीपक पिता महादेव बैरागी 14 वर्ष एवं पृथ्वीराज आदिवासी पिता नीलेश आदिवासी 12 वर्ष को साथ लेकर कुएं पर नहाने के लिए गया हुआ था। इस दौरान नहाते समय तीनों बालकों की पानी में डूबने से मौत हो गई।
घटना की जानकारी उनके परिजनों को तब लगी जब बच्चे अपने - अपने घरों पर नहीं पहुंचे। इसके बाद परिजनों द्वारा उनकी खोजबीन की गई तो उन्होंने देखा कि बच्चों के कपड़े एवं जूते- चप्पल राजकुमार बैरागी के कुएं की पाट पर रखे हुए हैं।
Tikamgarh Crime News : चुनावी रंजिश को लेकर युवक की हत्‍या, नाम वापस नहीं लिया तो लाठी-डंडों से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
शंका होने पर परिजनों द्वारा ग्रामवासियों को एकत्रित करके कुएं के अंदर गोताखोरों को भेजा गया जिसके बाद उनकी मौत के खुलासा हुआ। गोताखोरों ने एक-एक कर तीनों बालकों के शव पानी के अंदर से निकाल लिए। घटना की सूचना मृतक बालक मिलन बैरागी के चाचा संतोष बैरागी द्वारा तत्काल पुलिस को दी गई । मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा तीनों शवों को बरामद कर पंचनामा उपरांत सुल्तानगंज अस्पताल में पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने संतोष बैरागी की सूचना पर मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है। एक साथ तीन लड़कों की मौत से गांव में मातम छा गया है।
बहन की जलती चिता में कूद गया भाई, मौत के बाद वहीं हुआ उसका भी अंतिम संस्कार
वहीं, इस हादसे में तीन लड़कों की मौत को लेकर मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शोक व्‍यक्‍त किया है। उन्‍होंने लिखा है कि रायसेन जिले में सुल्तानगंज के गोरखा गांव में कुएं में डूबकर तीन बच्चों की मौत की खबर अत्यंत पीड़ादायक, ह्रदय द्रवित करने वाली है। श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग