ऐपशहर

बिल से बाहर निकलकर खेत में रोमांस करने लगे नाग-नागिन! नजरें टिकाए रहे लोग... देखें वीडियो

सागर जिले में गुरुवार सुबह एक अद्भुत नजारा देखने को मिला। यहां सड़क किनारे एक ढाबे के पीछे नाग-नाग‍िन का जोड़ा रोमांस करते देखा गया। लोग इस नजारे को देखते रह गए। करीब एक घंटे तक यह जोड़ा रोमांस करता रहा। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Lipi 21 Apr 2023, 5:21 pm

हाइलाइट्स

  • बारिश के बाद नाग-नागिन का रोमांस
  • खेत में रोमांस करने लगेे नाग-नागिन
  • नाग-नागिन के रोमांस का वीडियो वायरल

सारी खबरें हाइलाइट्स में पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें
सागर: मध्‍य प्रदेश के सागर जिले में नाग-नागिन का जोड़ा गुरुवार सुबह आलिंगन करते हुए देखा गया। इस तरह के नजारे कम ही देखने को मिलते हैं। लिहाजा हर कोई मोबाइल कैमरे में इस अद्भुत दृश्‍य को कैद करने लगा। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है।

नाग-नागिन के आलिंगन का वीडियो वायरल


वायरल वीडियो सागर जिले के राहतगढ़ का है। नाग-नागिन भोपाल तिराहे से लगे खेत में देखे गए। दोनों की स्वच्छन्दता और नृत्य जैसी भाव भंगिमाएं देखकर लोग हैरान रह गए। दहशत इस बात की रही की रोड से सटी खाने पीने की दुकानों में कहीं ये जोड़ा न घुस जाए। नाग-नागिन करीब एक घंटे के आलिंगन के बाद जंगल की तरफ ओझल हो गए।

सुहाने मौसम में नाग-नागिन का रोमांस


सांप अपना ज़्यादातर जीवन छिपछिपाकर ही बिताते हैं और निशाचर प्राणी होने के कारण रात में ही बिलों से बाहर आते हैं। उनकी रहस्यमयी दुनिया देखकर हर कोई हैरत में पड़ जाता है। ऐसे में बिना डरे करीब एक घंटे तक नाग-नागिन का जोड़ा आलिंगन करते हुए देख कर नजर आया। बदलते मौसम के साथ नाग-नागिन का मस्ती भरा अंदाज देखने को मिला। इस रोमांचक दृश्य को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और उन्होंने इस दृश्य को मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया

नाग-नागिन को देख लोग बोले- शुभ संकेत


नाग एक रहस्यमयी जीव है जिनके विषय में कई भ्रांतियां भी हैं। । ग्रामीणों ने बताया कि नाग-नागिन के जोड़े को इस तरह देखा जाना शुभ संकेत माना जाता है। इस मुद्रा में किसी को भी नाग नागिन के बीच हस्तक्षेप करना वर्जित होता है। मान्यता है कि इस अवस्था में उइको नुकसान पहुंचाना गलत है। लोग देख रहे थे कि तीन तीन फीट तक सर्प जोड़ा उठकर नृत्य जैसा कर रहा है। बहुत देर तक लोग हतप्रभ यह नजारा देखते रहे।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग