ऐपशहर

महाराष्‍ट्र: बैग में था लाखों का सोना, रिक्‍शेवाले ने वापस लौटाया

एक यात्री अपना सोने से भरा बैग रिक्‍शे में छोड़कर चला गया। जब रिक्‍शेवाले ने बैग देखा तो उसे पुलिस के पास जमा कर दिया।

महाराष्ट्र टाइम्स 28 Mar 2019, 10:48 pm
नासिक
नवभारतटाइम्स.कॉम honest rickshaw

एक ईमानदार रिक्‍शेवाले ने अपने रिक्‍शे में बैठे यात्री का सोने से भरा बैग पुलिस को लौटाया। यह घटना नासिक की है।

वाणी के रहने वाले प्रकाश सोनकर नासिक जा रहे थे। उन्‍होंने पावननगर से बस स्‍टैंड के लिए रिक्‍शा किया। पावननगर पहुंचकर प्रकाश रिक्‍शेवाले को भाड़ा देकर आगे बढ़ गए। लेकिन कुछ समय बाद रिक्‍शा चलाने वाले वाल्मीकि गायकवाड़ ने देखा कि सीट के नीचे एक बैग रखा है।

उस बैग में 55 ग्राम सोना था। यह देखकर गायकवाड़ फौरन पुलिस स्‍टेशन पहुंचे और सोने से भरा बैग वहां जमा करा दिया। पुलिस ने बैग के मालिक को खोज निकाला और उन्‍हें उनका बैग लौटा दिया। रिक्‍शा चालक वाल्मीकि गायकवाड़ को न केवल पुलिस ने सम्‍मानित किया बल्कि उनकी ईमानदारी की तारीफ भी की।

मराठी में इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग