ऐपशहर

आंदोलन को आरएसएस से जोड़कर मेरी छवि खराब करने की कोशिश: अन्ना हजारे

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने गुरुवार को दावा किया कि निहित स्वार्थ वाले लोग उन्हें और लोकपाल के लिए पिछले महीने दिल्ली में किए गए उनके आंदोलन को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जोड़कर उनकी छवि खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। बता दें कि अन्ना हजारे ने 29 मार्च को केंद्र सरकार के आश्वासन के बाद अपनी छह दिवसीय हड़ताल खत्म कर दी थी।

भाषा 5 Apr 2018, 10:01 pm
अहमदनगर
नवभारतटाइम्स.कॉम anna

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने गुरुवार को दावा किया कि निहित स्वार्थ वाले लोग उन्हें और लोकपाल के लिए पिछले महीने दिल्ली में किए गए उनके आंदोलन को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जोड़कर उनकी छवि खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। बता दें कि अन्ना हजारे ने 29 मार्च को केंद्र सरकार के आश्वासन के बाद अपनी छह दिवसीय हड़ताल खत्म कर दी थी।

अन्ना की मांगों को केंद्र सरकार ने मान लिया था और उन्हें आश्वासन दिलाया था कि किसानों के उत्पादों को उचित मूल्य मिलेगा और लोकपाल की नियुक्ति होगी और चुनाव सुधार भी किए जाएंगे। अन्ना ने कहा, ‘इस तरह के निराधार आरोप लगाकर मेरी छवि खराब करने के उद्देश्य से एक गिरोह काम कर रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘निहित स्वार्थ वाले लोग मेरी और मेरे आंदोलन की छवि खराब करने का प्रयास कर रहे हैं।’

कार्यकर्ता कल्पना इनामदार को नाथूराम गोडसे से जोड़े जाने की खबरों को हजारे ने खारिज किया। दिल्ली में 23 मार्च के आंदोलन से पहले उन्हें 20 सदस्यीय राष्ट्रीय कोर समिति में शामिल किया गया था। हजारे ने बयान जारी कर कहा, ‘इनामदार को गोडसे से एक षड्यंत्र के तहत जोड़ा गया ताकि मेरे नेतृत्व वाले आंदोलन को बदनाम किया जा सके।’

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग