ऐपशहर

पुणे पुलिस यूं मना रही वैलंटाइंस वीक, पहले रोज अब टेडी डे

वैलंटाइंस वीक चल रहा और हर ओर प्यार-इजहार का माहौल है। ऐसे में पुणे पुलिस ने भी लोगों को प्यार से रोड सेफ्टी को लेकर जागरूक करना शुरू किया है।

नवभारतटाइम्स.कॉम 10 Feb 2020, 6:40 pm
पुणे पुलिस ने वैलंटाइंस वीक में लोगों को रोड सेफ्टी को लेकर जागरूक करने के लिए अनोखा अभियान चलाया है। जब लोग, खासकर युवा गिफ्ट्स ढूंढ रहे हैं, पुलिस ने हेल्मेट को सबसे बेहतरीन गिफ्ट बताया है। ताजा ट्वीट में पुलिस ने एक स्टूडेंट को टेडी डे पर हेल्मेट गिफ्ट किया और रिटर्न में वादा लिया कि वह सेफ्टी के साथ गाड़ी चलाएंगे।
नवभारतटाइम्स.कॉम pune police celebrating valentines week by giving away
पुणे पुलिस यूं मना रही वैलंटाइंस वीक, पहले रोज अब टेडी डे


तेजस नाम के युवक ने पुलिस को टैग कर ट्वीट किया कि उसकी बाइक गिरने के साथ हेल्मेट टूट गया और कॉलेज स्टूडेंट होने के नाते उसकी पॉकेट मनी खत्म हो चुकी है। उसने पुलिस से उसे इस महीने न पकड़ने की गुजारिश की और वादा किया कि अगले महीने वह हेल्मेट खरीद लेगा।

टेडी डे पर जरूरी गिफ्ट

इस पर पुणे मुंबई पुलिस ने तेजस को जवाब दिया कि रोज डे के मौके पर वह उसे जाने देंगे और कुछ ऐसा गिफ्ट देंगे जो उसकी सेफ्टी के लिए उनके प्यार को रोज-रोज जाहिर करेगा। पुलिस ने उससे कमिश्नर ऑफिस में आकर हेल्मेट ले जाने को कहा। इसके बाद टेडी डे पर उसे हेल्मेट देते हुए फोटो भी ट्वीट किया और कहा कि भले ही यह टेडी डे है लेकिन सड़क पर खतरा दूर रखने के लिए सबसे अच्छा गिफ्ट हेल्मेट है।

मनाया जा रहा वैलंटाइंस वीक

पुणे पुलिस ने वैलंटाइंस वीक के दौरान जागरूकता अभियान चलाया है जिसके लिए ट्विटर पर हर दिन के लिए हैशटैग ट्रेंड कराए जा रहे हैं। पुलिस ने रोज डे भी मनाया और लोगों को हेल्मेट के साथ गुलाब भी दिए..

गुलाब देकर वादा लिया...

पुलिस की इस पहल की सोशल मीडिया पर काफी सराहना की जा रही है।

चॉकलेट दें, लेकिन पहले लें रजामंदी

चॉकलेट डे पर पुलिस ने कंसेंट यानी सहमति का सम्मान करने की सीख दी।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग