ऐपशहर

Andhra Pradesh curfew News: आंध्र प्रदेश में 20 जून तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, दोपहर 2 बजे तक खुलेंगी दुकानें और दफ्तर

आंध्र प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के 8,976 नए मामले आए और 90 लोगों की मौत हो गई। वहीं, पिछले 24 घंटे में 13,568 लोग ठीक हो गए। चित्तूर जिले में संक्रमण के मामलों की संख्या दो लाख से अधिक हो गई है।

नवभारतटाइम्स.कॉम 7 Jun 2021, 2:41 pm

हाइलाइट्स

  • कोरोना संक्रमण के केस देखते हुए आंध्र प्रदेश सरकार ने राज्य में 20 जून तक लॉकडाउन बढ़ाया
  • कोरोना कर्फ्यू के दौरान सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक छूट रहेगी, सरकारी दफ्तर 2 बजे तक खुलेंगे
  • आंध्र प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस के 8,976 नए मामले आए और 90 लोगों की मौत हो गई

सारी खबरें हाइलाइट्स में पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें
अमरावती
कोरोना संक्रमण के केस देखते हुए आंध्र प्रदेश सरकार ने राज्य में 20 जून तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया। इसी के साथ सरकार ने पाबंदियों में ढील देने का भी फैसला किया है। कोरोना कर्फ्यू के दौरान सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक छूट रहेगी और सरकारी दफ्तर सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुले रहेंगे।
आंध्र प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के 8,976 नए मामले आए और 90 लोगों की मौत हो गई। वहीं, पिछले 24 घंटे में 13,568 लोग ठीक हो गए। चित्तूर जिले में संक्रमण के मामलों की संख्या दो लाख से अधिक हो गई है। राज्य में संक्रमण के मामलों की संख्या के हिसाब से पूर्वी गोदावरी के बाद चित्तूर दूसरे स्थान पर है।

आंध्र प्रदेश में अब तक 17.58 लाख कोविड केस

स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में संक्रमितों की संख्या 17.58 लाख हो गई है जबकि 16,23,447 लोग ठीक हो चुके हैं और 11,466 लोगों की मौत हुई है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,23,426 हो गई है।

सबसे ज्यादा मौतें चित्तूर में
पिछले 24 घंटे में पूर्वी गोदावरी से 1669, चित्तूर से 1232 और अनंतपुरमु से 995 नए मामले आए। राज्य में अब तक सबसे ज्यादा 1376 लोगों की मौत चित्तूर में हुई है। बाकी के 10 जिलों में संक्रमण के 800 से कम मामले आए। विजयनगर में सबसे कम 298 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई।

कहां कितनी हुई कोविड मौतें?
बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान चित्तूर में 12, पश्चिमी गोदावरी में नौ, अनंतपुरमु, गुंटुर, श्रीकाकुलम और विजयनगर में आठ-आठ , प्रकाशम में सात लोगों की मौत हो गई। वहीं, पूर्वी गोदावरी, कुरनूल और एसपीएस नेल्लौर में छह-छह, विशाखापत्तनम और कृष्णा में पांच-पांच और कडप्पा में दो लोगों की मौत हो गई।

अगला लेख

ट्रेंडिंग