ऐपशहर

Covid in Kerala after Onam: ओणम के बाद केरल में फिर बढ़े कोविड के मामले, कम टेस्टिंग के बाद भी केस 24 हजार के पार

Corona cases in Kerala: कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के बाद यहां केस में 18.04 फीसदी तक उछाल आया है। इससे पहले 26 मई को 28,798 कोविड मामले मिले थे। उस दिन के बाद से मंगलवार को 24,296 मामले सामने आए।

Edited byशशि मिश्रा | टाइम्स न्यूज नेटवर्क 25 Aug 2021, 12:11 pm

हाइलाइट्स

  • केरल में गिरा था कोविड मामलों का ग्राफ
  • तीन महीने बाद एक बार फिर से बढ़े कोरोना के मामले
  • ओणम के एक हफ्ते बाद केसेस में बढ़ोत्तरी ने बढ़ाई टेंशन
  • कम टेस्टिंग के बावजूद बढ़े मामले आ रहे सामने
सारी खबरें हाइलाइट्स में पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें
कोच्चि
ओणम के बाद, केरल ने एक बार फिर से कोविड केसेस में उछाल आया है। मंगलवार को राज्य में 24,296 कोरोना पॉजिटिव केस मिले। ये मामले बीते तीन महीनों में मिले कोविड केस में सबसे ज्यादा हैं। केरल में मिले मामलों से देश में भी 11 दिनों के बाद कोविड केसेस 37,000 से ऊपर बढ़ गए हैं।
भारत ने मंगलवार को 37,642 नए मामले दर्ज किए। यह 13 अगस्त के बाद मिले सबसे ज्यादा मामले हैं। इतना ही नहीं, देश के कुल मामलों में अकेले केरल के 65 फीसदी मामले हैं।

कम टेस्टिंग पर केस ज्यादा
कहा जा रहा है कि ओणम के उत्सव के सप्ताह बाद, केरल में एक बार फिर से महामारी बढ़ी है। यह बढ़े मामले भी तब है जब केरल में ओणम के चलते अभी कम टेस्टिंग हो रही हैं। राज्य ने पिछले तीन दिनों में रोज 17,000 से कम कोविड केसेस सामने आ रहे थे, हालांकि इससे पहले की संख्या 20,000 से ऊपर थी।


बीजेपी प्रवक्ता अजय सेहरावत ने भी ट्वीट किया कि देश में रिकॉर्ड 37,593 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। हैरानी की बात यह है कि इसमें केरल से ही 24,296 हैं, जो कुल मामलों का 64.6 फीसदी है।


173 लोगों ने कोरोना से तोड़ा दम
कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के बाद यहां केसेस में 18.04 फीसदी तक उछाल आया है। इससे पहले 26 मई को 28,798 कोविड मामले मिले थे। उस दिन के बाद से मंगलवार को 24,296 मामले सामने आए। इसके अलावा राज्य में 173 कोविड मौतें दर्ज की गईं।

'कोरोना मॉडल' पर उठे सवाल
कोरोना से जंग के दौरान शुरुआत में केरल मॉडल की खूब तारीफ हुई थी, हालांकि अब बढ़ते केस चिंता का कारण बन गए हैं। कोविड के बढ़ते मामले की सबसे बड़ी वजह कोरोना का नया डेल्टा वेरिेएंट माना जा रहा है। इस नए वेरिएंट की वजह से भी केरल में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं। ओणम त्योहार के दौरान छूट, प्रशासनिक शिथिलता और आम लोगों की कोरोना को लेकर लापरवाही इसकी बड़ी वजह मानी जा रही है।
लेखक के बारे में
शशि मिश्रा
"शशि पांडेय ने 2007 में पत्रकारिता की शुरुआत अमर उजाला से की। फिर दैनिक जागरण कानपुर से घिसाई। सहारा में पॉलिशिंग और नवभारत टाइम्स में मिली ऐसी चमक जो अभी तक बरकरार है। शौक़: लिखना, घूमना और नये लोगों से नई- नई जानकारियां लेना. फ़ंडा: जीवन में हर किसी के पास दो रास्ते होते हैं, भाग लो (Run) या भाग लो (Part). मेरी लाइफ का फ़ंडा, भागने की जगह भाग लेना है."... और पढ़ें

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग