ऐपशहर

Kerala News: मनमाने तरीके से जुटाई भीड़, 100 हो गए कोरोना संक्रमित...480 पादरियों पर केस दर्ज

Kerala Latest News: केरल में इडुक्की जिले के मन्नार में पिछले महीने एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ और उसमें बड़ी संख्या में लोग जमा हुए। इस दौरान 100 पादरी बीमार पड़ गए, जबकि दो की मौत हो गई। इसको लेकर पुलिस ने चर्च ऑफ साउथ इंडिया (सीएसआई) के 480 पादरियों पर मामला दर्ज किया गया है।

भाषा 6 May 2021, 7:48 pm

हाइलाइट्स

  • कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच केरल में सामने आई बड़ी लापरवाही
  • केरल में इडुक्की जिले के मन्नार में एक कार्यक्रम में जमा हुए काफी लोग
  • कार्यक्रम में 100 पादरी बीमार पड़ गए, जबकि दो की मौत हो गई
सारी खबरें हाइलाइट्स में पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें
इडुक्की (केरल)
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच केरल में बड़ी लापरवाही सामने आई है। केरल में इडुक्की जिले के मन्नार में पिछले महीने एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ और उसमें बड़ी संख्या में लोग जमा हुए। इस दौरान 100 पादरी बीमार पड़ गए, जबकि दो की मौत हो गई। इसको लेकर पुलिस ने चर्च ऑफ साउथ इंडिया (सीएसआई) के 480 पादरियों पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने तहसीलदार के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया।
इससे पहले मीडिया में यह खबर आई थी कि यह कार्यक्रम संक्रमण फैलाने वाला कार्यक्रम साबित हुआ क्योंकि 100 पादरी बीमार पड़ गए और दो अन्य की मौत हो गई। पादरियों के एक वर्ग और आम लोगों ने हाल में सरकार के पास इस पांच दिवसीय कार्यक्रम में महामारी प्रोटोकॉल के कथित उल्लंघन की शिकायत दर्ज कराई।

सोशल मीडिया पर चर्च की आलोचना
यह कार्यक्रम 13 अप्रैल को शुरू हुआ था। उनमें से कुछ ने इस कार्यक्रम को लेकर सोशल मीडिया पर चर्च की आलोचना भी की। इसके बाद यह विवादास्पद कार्यक्रम मीडिया में सामने आया। इस मामले की जांच कर रहे मन्नार के इंस्पेक्टर के आर मनोज ने बताया कि पुलिस कार्यक्रम का ब्योरा जुटा रही है और उसके बाद ही पुलिस कुछ कहेगी।


480 पादरियों और चर्च मैनेजमेंट के खिलाफ केस

इंस्पेक्टर ने कहा कि हमने तहसीलदार के बयान के आधार पर 480 पादरियों और चर्च मैनेजमेंट के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जांच चल रही है और हम इस घटना के बारे में तस्वीरें और वीडियो जुटाकर ब्योरा इकट्ठा करने का प्रयास कर रहे हैं।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग