ऐपशहर

त्रिपुरा: छात्रों के सामने खुले में पेशाब, टीचर को कारण बताओ नोटिस जारी

त्रिपुरा सरकार ने खुले में शौच, पेशाब और कूड़े पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसका पलान नहीं करने पर संबंधित लोगों के खिलाफ नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देशों के अनुसार जुर्माना लगाया जा सकता है।

टाइम्स न्यूज नेटवर्क 15 Nov 2019, 10:11 am
अगरतला
नवभारतटाइम्स.कॉम सांकेतिक छवि
सांकेतिक छवि

त्रिपुरा के एक टीचर को स्कूल के नजदीक छात्रों के सामने खुले में पेशाब करना भारी पड़ गया। त्रिपुरा सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए टीचर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। घाघचेरा हाई स्कूल के टीचर राम कमल चकमा को तीन दिन के भीतर जवाब देने के लिए कहा गया है।

सरकारी स्कूलों के निरीक्षक पारितोष चंद्र देब ने नोटिस में कहा है कि 12 नवंबर को स्कूल किचेन के पास छात्रों के सामने खुले में पेशाब करते चकमा पाए गए थे। देब ने कहा, 'एक शिक्षक से इस तरह का शर्मनाक कृत्य बेहद अपमानजनक और अवांछनीय है। इसलिए नोटिस जारी करते हुए उनसे पूछा गया है कि उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई क्यों न की जाए?' चकमा को तीन दिन के भीतर इसका जवाब देना है।

लग सकता है जुर्माना
बता दें कि त्रिपुरा सरकार ने खुले में शौच, पेशाब और कूड़े पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसका पलान नहीं करने पर संबंधित लोगों के खिलाफ नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देशों के अनुसार जुर्माना लगाया जा सकता है।

इस वजह से भी है दिक्कत
सरकार की तरफ से नियम बनाए जाने और बड़े पैमाने पर जागरूकता कार्यक्रम के बावजूद अगरतला सहित सूबे के अन्य शहरों में भी इस स्तर पर कोई खास बदलाव नहीं आया है। अभी भी खुले में पेशाब या कूड़े की समस्या बनी हुई है। इसके पीछे बड़ी वजह यह भी है कि अगरतला में नगर निगम द्वारा संचालित सार्वजनिक शौचलाय सूर्यास्त होते ही यह कहकर बंद कर दिए जाते हैं कि पानी के पंप और अन्य सामान यहां से चोरी हो जाते हैं।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग