ऐपशहर

Punjab News: BSF ने इंटरनेशनल बॉर्डर पर पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया, 4 दिन में पांचवीं नापाक हरकत

Punjab Latest News: बीएसएफ (BSF) ने अंतरराष्ट्रीय सीमा (International Border) पर एक पाकिस्तानी ड्रोन (Pakistani Drone) को मार गिराया। सीमा पर चार द‍िनों में इस तरह की यह पांचवीं घटना है। सेना की तरफ से बताया गया है क‍ि ड्रोन के जर‍िए सीमा पार से नशे की खेप देश में भेजी जा रही है।

Curated byसुजीत उपाध्याय | नवभारतटाइम्स.कॉम 23 May 2023, 11:29 am
जालंधर (पंजाब): पाक‍िस्‍तान नापाक हरकत करने से बाज नहीं आ रहा है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा (International Border) पर मादक पदार्थ गिराने के लिए भारत में घुसे एक पाकिस्तानी ड्रोन (Pakistani Drone) को मार गिराया है। चार दिन में यह इस तरह की पांचवीं घटना है। बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि ड्रोन को अमृतसर जिले के भैणी राजपूताना गांव के अमृतसर सेक्टर में सोमवार रात करीब नौ बजे ‘मार गिराया गया।
नवभारतटाइम्स.कॉम bsf shot down pakistani drone carrying narcotics near international border in punjab
Punjab News: BSF ने इंटरनेशनल बॉर्डर पर पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया, 4 दिन में पांचवीं नापाक हरकत


​'डीजे मैट्रिस 300 आरटीके' ड्रोन बरामद

बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि बीएसएफ ने काले रंग का 'डीजे मैट्रिस 300 आरटीके' ड्रोन बरामद कर लिया है और साथ ही उससे ले जाई जा रही 2.1 किलोग्राम संदिग्ध हेरोइन जब्त की है। प्रवक्ता के मुताबिक, ड्रोन से एक छोटा-सा जलता हुआ टॉर्च भी बरामद किया गया है, ताकि भारतीय सीमा में मादक पदार्थ के तस्कर खेप का पता लगा सकें और खेतों से उसे बरामद कर सकें।

​चार में पांचवीं घटना

पंजाब सीमा पर 19 मई के बाद मानवरहित वायु यान मार गिराए जाने की यह पांचवीं घटना है। अधिकारियों के अनुसार, पिछले चार दिन में सैनिकों को ड्रोन उड़ने की आवाज सुनाई देने की कुछ और घटनाएं भी सामने आई हैं, लेकिन इसमें कुछ पता नहीं लगाया जा सका। बीएसएफ सैनिकों ने पिछले शुक्रवार को सीमा पर दो ड्रोन मार गिराए थे, जबकि तीसरा ड्रोन पाकिस्तानी सीमा में गिरा था।

​ड्रोन से नशे की खेप भेज रहा पाक‍िस्‍तान​

बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया था कि चूंकि, तीसरा ड्रोन पाकिस्तानी क्षेत्र में गिरा था, इसलिए उसे बरामद नहीं किया जा सका था। सुरक्षा बलों ने शनिवार रात को अमृतसर सेक्टर में भी एक ड्रोन को मार गिराया था और उसके जरिये ले जाया जा रहा 3.3 किलोग्राम संदिग्ध ड्रग्स बरामद किया था।

लेखक के बारे में
सुजीत उपाध्याय
सुजीत उपाध्याय ने एचएनबी गढ़वाल यूनिवर्सिटी श्रीनगर, उत्तराखंड से एमए इन मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद ह‍िन्‍दुस्‍तान और दैन‍िक जागरण मेंं बतौर र‍िपोर्टर काम क‍िया। ज़ी मीड‍िया से ड‍िज‍िटल में शुरुआत। इंड‍िया डॉट कॉम ह‍िंंदी में दो साल काम करने के बाद नवभारत टाइम्‍स ऑनलाइन से जुड़े।... और पढ़ें

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग