ऐपशहर

चंडीगढ़ स्टेशन पर 60 मिनट गाड़ी खड़ी करने पर वसूले 1,000 रुपये, नई पार्किंग व्यवस्था पर पीएम मोदी से शिकायत

Chandigarh Latest News: चंडीगढ़ रेलवे स्‍टेशन की पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने पर एक हजार रुपये चार्ज क‍िए जा रहे हैं। नई पार्किंग व्‍यवस्‍था के ख‍िलाफ चंडीगढ़ के एक शख्‍स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से श‍िकायत की है।

Curated byसुजीत उपाध्याय | टाइम्स न्यूज नेटवर्क 26 Sep 2022, 5:10 pm

हाइलाइट्स

  • चंडीगढ़ रेलवे स्‍टेशन की पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने पर एक हजार रुपये वसूले
  • नई पार्किंग व्‍यवस्‍था के ख‍िलाफ चंडीगढ़ के शख्‍स ने पीएम मोदी से की श‍िकायत
  • चंडीगढ़ रेलवे स्‍टेशन पर कुछ द‍िन पहले लागू हुई नई व्‍यवस्‍था सवालों के घेरे में
सारी खबरें हाइलाइट्स में पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें
चंडीगढ़: पंजाब-हर‍ियाणा की राजधानी और सिटी ब्यूटीफुल के नाम से मशहूर चंडीगढ़ में रेलवे स्‍टेशन की नई पार्किंग व्‍यवस्‍था सवालों के घेरे में आ गई है। चंडीगढ़ रेलवे स्‍टेशन की पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने पर एक हजार रुपये चार्ज क‍िए जा रहे हैं। नई पार्किंग व्‍यवस्‍था के ख‍िलाफ चंडीगढ़ के एक शख्‍स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से श‍िकायत की है। यहां सेक्टर 52 न‍िवासी विक्रम सिंह ने प्रधानमंत्री से श‍िकायत करते हुए बताया क‍ि पार्किंग में 60 मिनट गाड़ी खड़ी करने के लिए उससे 1,000 रुपये वसूलने क‍िए गए।
विक्रम सिंह ने अपनी शिकायत में कहा कि वह अपने बेटे को छोड़ने स्‍टेशन पर गए थे। इस दौरान ट्रेन लेट होने के कारण उन्‍हें 60 मिनट से अधिक रेलवे स्‍टेशन पर रुकने के लिए मजबूर होना पड़ा। घटना 24 सितंबर की है। उन्‍होंने बताया क‍ि खराब मौसम के कारण, मुझे अपने बेटे को उसके परिवार के साथ चंडीगढ़ से रुड़की के लिए ट्रेन में चढ़ाने के लिए ले जाना पड़ा। ट्रेन का समय सुबह 11 बजे था। ऐसे में मैं सुबह 10.40 बजे रेलवे स्टेशन पहुंचा।

पीएम से श‍िकायत में क्‍या कहा?
विक्रम ने पीएम को लिखे अपने पत्र में कहा क‍ि पार्किंग स्लिप पर कुछ नियम और शर्तें लिखी थीं। इनमें पिक एंड ड्रॉप लिखा था कि 6 मिनट (30 रुपये या फ्री), 15 मिनट (50 रुपये), 30 मिनट (200 रुपये) और 30 मिनट से ज्यादा (1,000 रुपये) के लिए। यह चार्ज कमर्शियल और नान कमर्शियल वाहन दोनों के लिए तय है। चूंकि ट्रेन 45 मिनट की देरी से थी, इसलिए हमें अधिक रुकने के लिए मजबूर होना पड़ा। 60 मिनट तक रुकने के चलते पार्किंग के नाम पर 1,000 रुपये का चार्ज ल‍िया गया। जो क‍ि जनता के साथ खुलेआम लूट है।

रेलवे का जवाब
इस पूरे मामले पर रेलवे अधिकारियों ने कहा कि जनता को अपने वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही पार्क करने होंगे। जहां तीन घंटे के लिए 20 रुपए चार्ज किए जाते हैं। रेलवे स्टेशन के अधीक्षक जे पी सिंह ने कहा क‍ि यह स‍िस्‍टम रेलवे स्टेशन पर भीड़भाड़ कम करने के लिए शुरू की गई है। खासकर शताब्दी एक्सप्रेस के आगमन और प्रस्थान के दौरान। जनता को पिक-एंड-ड्रॉप लेन अपनाने के बजाय सामान्य पार्किंग क्षेत्र का उपयोग करना चाहिए।


व‍िरोध-प्रदर्शन की चेतावनी
उधर, जोनल रेलवे उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य और पूर्वांचल विकास महासंघ ट्राइसिटी के अध्यक्ष शशिशंकर तिवारी ने कहा क‍ि अगर सिस्टम में संशोधन नहीं किया गया, तो हम बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। छह मिनट में सामान के साथ किसी को लेकर आना या छोड़ना संभव नहीं है। दूसरे अगर भीड़भाड़ के कारण कोई व्यक्ति लेट हो जाता है तो इसके लिए कौन जिम्मेदार है।
लेखक के बारे में
सुजीत उपाध्याय
सुजीत उपाध्याय ने एचएनबी गढ़वाल यूनिवर्सिटी श्रीनगर, उत्तराखंड से एमए इन मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद ह‍िन्‍दुस्‍तान और दैन‍िक जागरण मेंं बतौर र‍िपोर्टर काम क‍िया। ज़ी मीड‍िया से ड‍िज‍िटल में शुरुआत। इंड‍िया डॉट कॉम ह‍िंंदी में दो साल काम करने के बाद नवभारत टाइम्‍स ऑनलाइन से जुड़े।... और पढ़ें

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग