ऐपशहर

इलेक्ट्रिक बसों का ट्रायल

स्मार्ट सिटी बनने में जुटे चंडीगढ़ की सड़कों पर इलेक्ट्रिक बसों का ट्रायल शुरु हो गया है और अबतक चली कसरत में चायनीज कंपनी की बस स्वदेशी कंपनी पर ...

Navbharat Times 24 Jul 2017, 6:30 am

विस, चंडीगढ़: स्मार्ट सिटी बनने में जुटे चंडीगढ़ की सड़कों पर इलेक्ट्रिक बसों का ट्रायल शुरु हो गया है और अबतक चली कसरत में चायनीज कंपनी की बस स्वदेशी कंपनी पर सवा सेर साबित हुई है। चीन की गोल्ड स्टोन कंपनी ने अपनी एक बस ट्रायल के लिए सड़कों पर उतारी और यह बस 80 फीसदी बैटरी पर 223 किलोमीटर चली। ट्रायल पर नजर रख रहे सरकारी तंत्र ने पाया इससे पहले ट्रायल पर चलाई गई टाटा की बस नॉन एयरकंडीशंड होेते हुए भी 200 किलोमीटर से भी कम चली जबकि चायनीज कंपनी की बस में एसी भी है। चायनीय कंपनी में 30 लोगों के बैठने और 15 लोगों के खड़े होने की कैपिसिटी है। यह बस 12 मीटर लंबी है जबकि टाटा की बस इससे कम 9 मीटर लंबाई की है।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग