ऐपशहर

Panipat News: पानीपत के प्राइवेट स्कूल में छात्र के साथ खौफनाक हरकत, कपड़े उतारकर पिटाई, प्राइवेट पार्ट में पेन डाला

Panipat Latest News: हरियाणा के पानीपत जिले में सनसनीखेज घटना सामने आई है। एक प्राइवेट स्कूल में टॉयलेट की सीट टूटने पर टीचरों ने छात्र की बेरहमी से पिटाई की। आरोप है कि छात्र के प्राइवेट पार्ट में पेन डालकर सजा दी गई। पुलिस ने तीन आरोपियों पर केस दर्ज किया है।

Edited byसुजीत उपाध्याय | नवभारत टाइम्स 4 Feb 2023, 11:44 pm

हाइलाइट्स

  • परिजनों ने छात्र के प्राइवेट पार्ट में पेन डालने की भी शिकायत दर्ज कराई
  • छात्र पर स्कूल की टॉयलेट सीट तोड़ने का आरोप लगाकर की पिटाई
  • प्रिंसिपल समेत तीन पर FIR, स्कूल ने सभी आरोपों को निराधार बताया
सारी खबरें हाइलाइट्स में पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें
पानीपत: पानीपत में एक निजी स्कूल में टॉयलेट सीट टूटने पर सातवीं कक्षा के छात्र की कपड़े उतारकर छात्र की बेरहमी से पिटाई का आरोप लगाया गया है। स्कूल के प्रिंसिपल, उनकी पत्नी और महिला रिसेप्शनिस्ट पर परिजनों ने छात्र के प्राइवेट पार्ट में पेन डालने का भी आरोप लगाया। वारदात के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। छात्र के पिता ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ शनिवार को केस दर्ज कर लिया है। वहीं प्रिंसिपल ने सभी आरोपों को निराधार बताया है।
तहसील कैंप थाना पुलिस को दी शिकायत में व्यक्ति ने बताया कि जिले के प्राइवेट स्कूल में उनका 14 वर्षीय बेटा सातवीं कक्षा में पढ़ता है। 3 फरवरी की दोपहर करीब 1 से 3 बजे तक उनके बेटे के साथ स्कूल की रिसेप्शनिस्ट और प्रिंसिपल दंपति ने मारपीट की है। पिता ने बताया कि उनके बेटे से स्कूल में टॉयलेट सीट टूट गई थी, जिसके बाद तीनों आरोपियों ने उसे जाति सूचक शब्द कहे।


केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
वारदात के बाद स्कूल से छात्र के परिजनों को कॉल की गई और कहा कि उनके बेटे की तबीयत खराब है, उसे घर ले जाएं। परिजन बेटे के घर ले गए। घर जाने के बाद बेटे ने परिजनों को आपबीती बताई। साथ ही बताया कि आरोपियों ने उसे किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस का कहना है केस दर्ज कर लिया है जांच की जा रही है।
लेखक के बारे में
सुजीत उपाध्याय
सुजीत उपाध्याय ने एचएनबी गढ़वाल यूनिवर्सिटी श्रीनगर, उत्तराखंड से एमए इन मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद ह‍िन्‍दुस्‍तान और दैन‍िक जागरण मेंं बतौर र‍िपोर्टर काम क‍िया। ज़ी मीड‍िया से ड‍िज‍िटल में शुरुआत। इंड‍िया डॉट कॉम ह‍िंंदी में दो साल काम करने के बाद नवभारत टाइम्‍स ऑनलाइन से जुड़े।... और पढ़ें

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग