ऐपशहर

235 को बांटी ट्राई साइकिल, बैसाखियां, सुनने की मशीन

\Bमाहेश्वरी सेवा ट्रस्ट, जिला रेडक्रॉस सोसाइटी, समाज कल्याण विभाग, एलएंडटी और भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में पांच ...

Navbharat Times 16 Nov 2019, 8:00 am

\Bएनबीटी न्यूज, फरीदाबाद : \Bमाहेश्वरी सेवा ट्रस्ट, जिला रेडक्रॉस सोसाइटी, समाज कल्याण विभाग, एलएंडटी और भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में पांच दिवसीय विशाल नि:शुल्क दिव्यांग कल्याण शिविर का शुक्रवार को शुभारंभ किया गया। यह शिविर सेक्टर-7 के माहेश्वरी सेवा सदन में आयोजित किया जा रहा है। पहले दिन 265 दिव्यांगों का पंजीकरण किया गया। जिसमें से 235 को ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखियां, कृत्रिम पैर व सुनने वाली मशीन वितरित की गई।

ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश गट्टानी ने बताया कि सभी लोग दिव्यांगों की देखभाल के साथ-साथ उनके खाने-पीने का भी पूरा ख्याल रखा गया है। आर्थिक सहयोग लार्सन एंड टुब्रो समूह द्वारा किया जा रहा हैं। शिविर 15 से 19 नवंबर तक चलेगा। इस अवसर पर ओमप्रकाश पंसारी, नारायण प्रसाद झंवर, रमेश चंद्र, विकास कुमार, शैलेश मून्धड़ा, गिरधर बिनानी, तरुण, राकेश, हरी प्रसाद, राम निवास, राजेश, नंद किशोर, देवकी, गुलाबी, यतेंद्र, पशुराम आदि मौजूद रहे।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग