ऐपशहर

वाईएमसीए स्टूडेंट्स को मिला 27 लाख का पैकेज ऑफर

वाईएमसीए यूनिवर्सिटी साइंस एंड टेक्नॉलजी ने पैकेज ऑफर में पिछले वर्ष का रेकार्ड तोड़कर नया रेकार्ड बनाया है। यूनिवर्सिटी के 4 स्टूडेंट्स को कैंपस ...

Navbharat Times 21 Nov 2017, 8:00 am

नगर संवाददाता, फरीदाबाद : वाईएमसीए यूनिवर्सिटी साइंस एंड टेक्नॉलजी ने पैकेज ऑफर में पिछले वर्ष का रेकार्ड तोड़कर नया रेकार्ड बनाया है। यूनिवर्सिटी के 4 स्टूडेंट्स को कैंपस प्लेसमेंट के तहत मल्टीनैशनल ई-कॉमर्स एवं क्लाउड कंप्यूटिंग कंपनी अमेजॉन ने 27-27 लाख रुपये का पैकेज ऑफर दिया है। ऑफर पाने वाले स्टूडेंट्स बीटेक आईटी, कंप्यूटर इंजीनियरिंग, एमसीए के है। अब तक यूनिवर्सिटी में अधिकतम प्लेसमेंट ऑफर 20 लाख रुपये का था।

यूनिवर्सिटी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार बीटेक आईटी से जतिन बंसल, समीक्षा बंसल, कंप्यूटर इंजीनियरिंग से दीप्ति गर्ग एवं एमसीए से साहिल को 27-27 लाख रुपये का पैकेज ऑफर मिला है। ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट ऑफिसर लखविंद्र सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष 2016-17 में 327 स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट हुआ था। इसमें औसत पैकेज 4.67 लाख रुपये रहा था। वहीं वर्ष 2015-16 औसत पैकेज 3.74 लाख रुपये का रहा था। मौजूदा सत्र में अब तक 187 स्टूडेंट्स का कैंपस प्लेसमेंट हो चुका है।

स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट उनकी योग्यता व कॉलेज की बेहतर शिक्षा प्रणाली की वजह से हो रहा है। हमारे कई स्टूडेंट्स मल्टीनैशनल कंपनियों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। स्टूडेंट्स की स्किल डिविलपमेंट पर लगातार ध्यान दिया जा रहा है।

- प्रफेसर दिनेश कुमार, कुलपति, वाईएमसीए यूनिवर्सिटी।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग