ऐपशहर

स्कूल के डायरेक्टर समेत 4 पर केस

बढ़ी हुई फीस नहीं देने के बाद नाम काटने के मामले में पुलिस ने सेक्टर-49 स्थित सेंट जॉन्स स्कूल के निदेशक, प्रिंसिपल, एक टीचर व क्लर्क के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में एसजीएम नगर पुलिस को बुधवार को पैरंट्स की ओर से शिकायत दी गई थी।

नवभारतटाइम्स.कॉम 23 Apr 2016, 10:12 pm
बढ़ी हुई फीस नहीं देने के बाद नाम काटने के मामले में पुलिस ने सेक्टर-49 स्थित सेंट जॉन्स स्कूल के निदेशक, प्रिंसिपल, एक टीचर व क्लर्क के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में एसजीएम नगर पुलिस को बुधवार को पैरंट्स की ओर से शिकायत दी गई थी।
नवभारतटाइम्स.कॉम case filed against school director
स्कूल के डायरेक्टर समेत 4 पर केस


बुधवार को पैरंट्स ने शिकायत में बताया कि उनकी बेटी स्कूल में पढ़ने के लिए गई थी, लेकिन सुबह ही उनकी बेटी को फीस न भरने के कारण क्लास से बाहर निकाल दिया गया। इस बीच स्टूडेंट को पैरंट्स से बात भी नहीं करने दी गई। लंच के वक्त स्टूडेंट ने पैरंट्स को फोन करके स्कूल में बुलाया। इस पर उन्होंने पुलिस में शिकायत दी। जिसके बाद एसजीएम नगर थाने में पुलिस ने सेक्टर-49 स्थित सेंट जॉन्स स्कूल की प्रिंसिपल पूनम कालरा, निदेशक देवेंद्र कौर सेठी, टीचर नीतू नंद, क्लर्क गोपा के खिलाफ मामला दर्ज हो गया। थाना इंचार्ज सुभाष यादव ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग