ऐपशहर

Corona Cases In Faridabad: 24 घंटे में 107 नए केस, एक मरीज की मौत

फरीदाबाद में सोमवार को कोरोना वायरस के 107 नए केस सामने आए हैं, वहीं एक दिन में मात्र एक कोरोना मरीज की ही मौत हुई है। फरीदाबाद में कोरोना से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 11,135 हो गई है।

भाषा 17 Aug 2020, 10:53 pm
फरीदाबाद
नवभारतटाइम्स.कॉम covid-kit

हरियाणा के फरीदाबाद जिले में कोरोना वायरस के मामलों लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की ओर से कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए हरसंभव उपाय किए जा रहे हैं, मगर उसका कोई खास असर नहीं दिख रहा है। उधर,जिले में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी लगातार बढोत्तरी हो रही है।

फरीदाबाद में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 107 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,135 हो गई है। वहीं, संक्रमण के कारण एक मरीज की मौत हो गई। अब तक यहां इस घातक वायरस से 153 लोगों की मौत हो चुकी है। उप सिविल सर्जन डॉ रामभगत ने कहा कि अब तक जिले में 10,183 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण सोमवार को सेक्टर-16 निवासी 76 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग