ऐपशहर

एटीएम चोर गिरोह का सदस्य हत्थे चढ़ा

- एक लाख 70 हजार की राशि व वारदात में इस्तेमाल की गई कार व कैश ट्रे बरामद- 15 जनवरी को पलवल से चुराई थी एटीएम मशीनएक संवाददाता, हथीनवाहन चोर ...

सोमदेव आर्य | Navbharat Times 17 Feb 2020, 8:00 am

- एक लाख 70 हजार की राशि व वारदात में इस्तेमाल की गई कार व कैश ट्रे बरामद

- 15 जनवरी को पलवल से चुराई थी एटीएम मशीन

एक संवाददाता, हथीन

वाहन चोर निरोधक दस्ते (एवीटी स्टाफ) ने एटीएम चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार हामिद मेवात के नूंह के गांव शिकारपुर का रहने वाला है।

एवीटी स्टाफ के इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया कि पलवल से एटीएम मशीन काटकर चोरी किए जाने की गुत्थी सुलझने में टीम जुटी हुई थी। इसी बीच मुखबिर ने सूचना दी कि एक आरोपित सोहना आंबेडकर चौक के पास वारदात में इस्तेमाल की गई स्विफ्ट डिजायर कार के साथ मौजूद है। टीम ने तुरंत ही दबिश देकर आरोपित हामिद को धर दबोचा। उसकी गिरफ्तारी कर अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस रिमांड के दौरान उसने इस वारदात में शामिल मास्टरमाइंड सहित अपने अन्य सभी साथियों के नाम उजागर कर दिए हैं। एक लाख 70 हजार की राशि और कैश ट्रे भी बरामद की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि एटीएम चोर गिरोह 14-15 जनवरी की रात को एलआईसी पलवल के पास एसबीआई एटीएम को गैस कटर से काटकर एक कार में डालकर चोरी कर ले गए थे। एटीएम में 31 लाख 60 हजार रुपये की राशि थी। जिसमें से हामिद के हिस्से में 5 लाख रुपये आए थे।

लेखक के बारे में
सोमदेव आर्य

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग