ऐपशहर

वारदात हुई तो ढूंढते रह जाएंगे पीसीआर

नगर संवाददाता, फरीदाबादशहर में महिलाओं के खिलाफ अपराध तेजी से बढ़े हैं। 5 दिन में दो गैंगरेप की व एक रेप की घटना हो चुकी है। आगे ऐसी घटनाएं न हो ...

नवभारत टाइम्स 18 Jan 2018, 11:06 pm
नगर संवाददाता, फरीदाबाद
नवभारतटाइम्स.कॉम pcr will keep looking at the incident
वारदात हुई तो ढूंढते रह जाएंगे पीसीआर

शहर में महिलाओं के खिलाफ अपराध तेजी से बढ़े हैं। 5 दिन में दो गैंगरेप की व एक रेप की घटना हो चुकी है। आगे ऐसी घटनाएं न हो इसके लिए चौराहों व सड़कों पर पुलिस की मुस्तैदी व सतर्कता जरूरी है। चौराहों व शहर की भीड़भाड़ वाली जगहों पर पीसीआर ऐसी घटनाएं रोकने के लिए खड़ी होती है। एनबीटी ने गुरुवार शाम शहर के कई पीसीआर ठिकानों का रियलिटी चेक किया।

जगह : नीलम चौक

समय : शाम 4:55

यहां पुलिस का चेक प्वाइंट है और पीसीआर का ठिकाना भी है। एनआईटी एरिया में ऑटो व पब्लिक ट्रांसपोर्ट से आने जाने वालों के साथ रेलवे स्टेशन जाने का रास्ता है। इसी वजह से यहां पर पुलिस का चेक प्वाइंट है, लेकिन गुरुवार शाम न तो चेक प्वाइंट पर पुलिस मिली न ही पीसीआर।

जगह : सेक्टर-12

समय : शाम 5:18

शहर के तीन बड़े शॉपिंग मॉल हैं। हर दिन शाम को इस जगह पर भीड़ भाड़ होती है। तीनों शॉपिंग मॉल के बीच के चौराहे पर पीसीआर खड़ी होने का ठिकाना है, लेकिन यहां भी पीसीआर नहीं मिली।

जगह : टाउन पार्क

समय : शाम 5:25

टाउन पार्क में चहल पहल व गेट से लेकर अंदर तक भीड़ रहती है। लोग परिवार के साथ पार्क आते हैं वहीं कई लोग इवनिंग वॉक पर आते हैं। पार्क के बाहर या आस-पास पीसीआर खड़ी रहती है, लेकिन गुरुवार की शाम को यहां भी पीसीआर नहीं मिली।

जगह : खेल परिसर

समय : शाम 5:37

महिला खिलाड़ियों के साथ पूरे शहर के कई खेलों के खिलाड़ी खेल परिसर में हर शाम प्रैक्टिस करते आते हैं। खेल परिसर के गेट पर या आस-पास पीसीआर खड़ी रहती है, लेकिन यहां पर भी पीसीआर नहीं मिली।

जगह : सेक्टर-15 हुडा मार्केट

समय : शाम 5:55

मार्केट के एक किनारे पर पीसीआर जरूर खड़ी मिली, लेकिन पीसीआर के दोनों गेट बंद थे और दोनो पुलिसकर्मी उसी में बैठे मिले।

जगह : ओल्ड चौक

समय : शाम 6:30

इसी जगह से 13 जनवरी की शाम को 6:45 पर युवती का अपहरण कर गैंगरेप हुआ था। यहां पर पीसीआर का ठिकाना है, लेकिन पीसीआर नहीं मिली। पीसीआर की जगह पर एक पुलिसकर्मी कुर्सी पर आराम फरमाते हुए दिखा। पुलिसकर्मी दो युवकों से बात करने के साथ बीड़ी सुलगा रहा था।

कितनी हैं पीसीआर : शहर के चौराहों से लेकर मार्केट व सार्वजनिक जगहों के लिए फरीदाबाद पुलिस के पास पुलिस कंट्रोल रूम की 55 पीसीआर हैं। इसके अलावा 36 राइडर (बाइक) और 2 स्कूटी हैं।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग