ऐपशहर

राजीव कॉलोनी में 8 जगह बिजली चोरी

बिजली विभाग की ओर से शनिवार शाम बिजली चोरों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया।

नवभारत टाइम्स 14 Aug 2017, 1:42 am
फरीदाबाद
नवभारतटाइम्स.कॉम electricity

बिजली विभाग की ओर से शनिवार शाम बिजली चोरों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया। अभियान के तहत विभाग की टीम ने एनएचपीसी स्थित राजीव कॉलोनी में छापेमारी की। इस दौरान यहां 8 घरों में डायरेक्ट कुंडी कनेक्शन से बिजली चोरी पकड़ी है। विभाग ने सभी पकड़े गए आरोपियों पर 3 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

मेन रोड सब डिविजन के एसडीओ के.सी. धीमन ने बताया कि विभाग को कई दिनों से राजीव कालोनी में बिजली चोरी की सूचना मिल रही थी। सूचना के आधार पर छापेमारी के लिए एक टीम गठित की गई।

टीम को मौके पर जाकर जांच के आदेश दिए गए है। जांच में पाया गया था कि यहां आठ घरों में लोग मेन लाइन पर डायरेक्टर कुंडी डाल कर बिजली चोरी कर रहे हैं और चोरी की बिजली से टीवी, पंखा, कूलर, फ्री आदि चला रहे हैं। टीम ने तुरंत सभी कनेक्शन काट दिए। लोड का आंकलन कर तीन लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। साथ ही सभी के खिलाफ बिजली थाने में एफआईआर भी दर्ज करवाने की तैयारी की गई है।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग