ऐपशहर

जूते नहीं पहनने पर चोटी में रिबन से बांधीं चप्पलें!

बल्लभगढ़ के एक स्कूल में जूते पहनकर नहीं आने पर पहली कक्षा की 4 बच्चियों की चोटी में चप्पल बांधने का आरोप स्कूल की ही एक महिला टीचर पर लगा है।

नवभारत टाइम्स 22 Aug 2018, 9:58 am
बल्लभगढ़
नवभारतटाइम्स.कॉम teacher-student

स्कूल में जूते पहनकर नहीं आने पर टीचर ने चोटी में चप्पलें बांध दीं। पहली कक्षा की 4 बच्चियों की चोटी में चप्पल बांधने का आरोप स्कूल की ही एक महिला टीचर पर लगा है। मामला बल्लभगढ़ के पास सागरपुर गांव स्थित प्राइमरी का है। हालांकि यह मामला शनिवार का बताया जा रहा है और इस मामले में किसी अधिकारी के पास अभी तक कोई शिकायत नहीं आई है। डीईओ का कहना है कि मामले की सच्चाई का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। किसी के दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के अनुसार सागरपुर गांव स्थित प्राइमरी स्कूल में गांव की एक युवती गेस्ट टीचर लगी हुई है। आरोप है कि शनिवार को यह टीचर पहली कक्षा के बच्चों के जूते और वर्दी चेक रही थी। इस दौरान 4 छोटी बच्चियां जूते नहीं पहने हुई थी। आरोप है कि टीचर ने चारों बच्चियों के चप्पल उतारकर उनके सिर में रिबन से बांधते हुए कहा कि जब तुम्हें शिक्षा विभाग की ओर से जूते खरीदने के लिए 450 रुपये मिलते हैं, तो जूते पहनकर क्यों नहीं आती। आरोप है कि टीचर ने बच्चियों से ऐसी बदसलूकी करने के बाद उनके साथ मारपीट भी की।
मेरे संज्ञान में ऐसा कोई मामला नहीं आया है। किसी भी अभिभावक ने कोई शिकायत भी नहीं दी है। अगर शिकायत आएगी, तो इस पर जांच की जाएगी।
राजेश कुमार, एसडीएम बल्लभगढ़

स्कूल से छुट्टी होने के बाद ये बच्चियां अपने घर पहुंची और इस बारे में घरवालों को बताया। इस पर परिवार के लोग टीचर के घर पहुंचे और इस मामले में बात की। मामले पर टीचर ने सफाई देते हुए बताया कि उसने ऐसा कुछ नहीं किया है। हालांकि उसने यह माना कि उसने जूते पहनकर आने और 450 रुपये मिलने वाली बात जरूर कही है। बताया जाता है कि इस मामले में दोनों पक्षों के बीच सुलहनामा भी हो गया।
स्टूडेंट्स के चप्पल उतारकर उनके सिर में रिबन से बांधने की जानकारी नहीं और कोई शिकायत भी नहीं मिली है। हालांकि चर्चा है तो मामले की सच्चाई का पता लगाया जाएगा। अगर कोई दोषी पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सतेंद्र कौर वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी

सोमवार को बच्चियों के घरवाले स्कूल में पहुंचे और प्रिंसिपल पूनम से बात की। पूनम ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा कि टीचर ने बच्चियों के साथ चप्पल बांधने वाली कोई बात नहीं की है। उन्होंने पूरी क्लास से इस बात की पड़ताल कर ली है। प्रिंसिपल से बात होने के बाद घरवाले अपने घर लौट गए और किसी को कोई शिकायत नहीं दी।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग