ऐपशहर

बेवजह घूम रहे लोगों पर हल्का बल प्रयोग

361 लोगों के चालान, 70 गाड़ियां सीज, लाखों का वसूला जुर्मानापुलिस कमिश्नर ने सोशल डिस्टेंसिंग (कम से कम डेढ़ मीटर) की अपील नगर संवाददाता, ...

Navbharat Times 25 Mar 2020, 8:00 am

361 लोगों के चालान, 70 गाड़ियां सीज, लाखों का वसूला जुर्माना

पुलिस कमिश्नर ने सोशल डिस्टेंसिंग (कम से कम डेढ़ मीटर) की अपील

नगर संवाददाता, फरीदाबाद

शहर में सोमवार से लॉकडाउन प्रभावी है, लेकिन मंगलवार को भी लोग सड़कों पर बेवजह निकलते देखे गए। इसके बाद पुलिस ने कई गाड़ियों के चालान काटे गए। कई ऑटो और कारों को भी सीज किया गया। इसके साथ ही बेवजह घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। एनएच समेत कुछ जगहों पर पुलिस ने हल्का बल भी प्रयोग किया।

दुकान पर डेढ़ मीटर के फासले पर खड़े हों ग्राहक

पुलिस कमिश्नर केके राव ने सभी एसएचओ और चौकी इंचार्ज को कहां है कि सभी अपने-अपने एरिया में राशन रखने वाले दुकानदारों को क्या-क्या सावधानी रखनी चाहिए, इस बारे में जागरूक करेंगे। जिसके तहत थाना पुलिस ने दुकानदारों को जागरूक करते हुए कहा है कि वह अपनी दुकान पर पांच व्यक्तियों से ज्यादा भीड़ इकट्ठी न होने दें। पांच व्यक्तियों को लाइन लगवा कर सामान दें और यह सुनिश्चित करें कि उनके बीच कम से कम डेढ़ मीटर का फासला हो। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी दुकानदार आदेशों की अवहेलना करता है तो उसके साथ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।

पुलिस सख्ती के मूड में

मंगलवार को पुलिस पूरी तरह मुस्तैद दिखी। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि सभी को एक साथ एकजुट होकर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़नी पड़ेगी तभी हम अपने आप को और अपनों को स्वस्थ रख सकते हैं। उन्होंने सभी से निवेदन किया है कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें। हम सबके लिए, जनहित के लिए और देश हित के लिए पुलिस सख्ती के मूड में है। आप (विशेष कारणों, एसेंशियल सर्विसेज के अलावा) घर से न निकलें।

कई गाड़ियों का कटा चालान, गाड़ियां सीज

पुलिस ने सोमवार और मंगलवार को कुल 361 काटे हैं, वहीं 70 गाड़ियां सीज की हैं। इसके साथ ही सोमवार को 10,20,000 रुपये का लोगों से जुर्माना भी वसूला गया था। इसके बावजूद मंगलवार को कुछ अनावश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली हुई थी। पुलिस ने ऐसी 20 दुकानों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया है। मंगलवार को 22 गाड़ियां भी सीज की हैं।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग