ऐपशहर

नैशनल वेटलिफ्टिंग में ज्योति सिलेक्ट

एनबीटी न्यूज, गुड़गांवः नैशनल खेलो इंडिया चैंपियनशिप में 14 साल की ज्योति यादव ने टॉप 8 में जगह बनाई है। वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में वे एक क्विंटल ...

Navbharat Times 11 Dec 2018, 8:00 am

एनबीटी न्यूज, गुड़गांवः नैशनल खेलो इंडिया चैंपियनशिप में 14 साल की ज्योति यादव ने टॉप 8 में जगह बनाई है। वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में वे एक क्विंटल से ज्यादा का भार उठाएंगी। खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने पिछले साल खेलो इंडिया योजना की शुरुआत की थी। पुणे में खेलो इंडिया प्रतियोगिता का जनवरी में आयोजन किया जाएगा। जीतने वाले खिलाड़ी को केंद्र सरकार की ओर से 5 वर्ष के लिए स्कॉलरशिप मिलेगी। 4/8 मरला गवर्नमेंट सीनियर सेकंडरी स्कूल में 10वीं क्लास में पढ़ने वाली ज्योति ने एक साल पहले ही वेटलिफ्टिंग की प्रैक्टिस शुरू कर यह मुकाम हासिल किया है। 14 दिसंबर से नागपुर में होने वाली ओपन यूथ नैशनल चैंपियनशिप में भी उनका चयन हुआ है। कोच सुरेश शर्मा ने बताया कि ज्योति ने अपनी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग