ऐपशहर

गैंगरेप पीड़िता ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

तिरखा कॉलोनी में करीब 10 महीने पहले हुए गैंगरेप, लूट और अपहरण मामले में पीड़िता ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सीएम विंडो पर शिकायत दी है।

नवभारत टाइम्स 29 Aug 2018, 3:29 pm
बल्लभगढ़
नवभारतटाइम्स.कॉम rape

तिरखा कॉलोनी में करीब 10 महीने पहले हुए गैंगरेप, लूट और अपहरण मामले में पीड़िता ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सीएम विंडो पर शिकायत दी है। पीड़िता ने डीसीपी, एसीपी और मामले की जांच करने वाली सब इंस्पेक्टर पर आरोपितों को बचाने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के साथ केस की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपने की मांग की है।

पुलिस को दी शिकायत में कहा गया है महिला के पति को बंधक बनाकर उससे 2 लोगों ने गैंगरेप किया था। एक युवक ने इसका विडियो बनाया था। महिला का आरोप है कि थाने के कई चक्कर काटने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। पुलिस ने उसका मेडिकल चेकअप तक नहीं कराया था। उसे रोज बल्लभगढ़ थाने में बुलाकर बयान लेने के बहाने मजाक उड़ाया जाता है।

पीड़िता ने आरोप लगाया कि डीसीपी से मिलने गई तो उन्होंने सबूत टेबल पर फेंक दिए। एसीपी ने भी एफआईआर रद्द करने की धमकी दी। उसने शिकायत में कहा है कि जांच अधिकारी जब उसे थाने बुलाती है, वहां आरोपितों की तरफ से 50-60 लोग पहुंच जाते हैं और धमकाते हैं।

डीसीपी राजेश कुमार का कहना है कि पुलिस पर लगाए गए महिला के आरोप झूठे हैं। पुलिस गैंगरेप की एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही है।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग