ऐपशहर

कैब में लिफ्ट देकर बनाया बंधक, गनपॉइंट पर लूट

वरिष्ठ संवाददाता, गुड़गांवसोहना रोड से कैब में लिफ्ट देकर गनपॉइंट पर बंधक बनाकर लूटपाट का मामला सामने आया है। चालक समेत 4 बदमाशों ने गुड़गांव आने ...

Navbharat Times 29 Nov 2019, 8:00 am

वरिष्ठ संवाददाता, गुड़गांव

सोहना रोड से कैब में लिफ्ट देकर गनपॉइंट पर बंधक बनाकर लूटपाट का मामला सामने आया है। चालक समेत 4 बदमाशों ने गुड़गांव आने के बजाय कैब वापस मेवात के नूंह की ओर घुमा दी। सुनसान जगह पर ले जाकर 3500 रुपये नकद लूट लिए। इसके बाद कनपटी पर पिस्टल लगा एटीएम का पासवर्ड पूछा और खाते से 12 हजार रुपये भी निकाल लिए। शिकायत पर सोहना सिटी थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की है।

पुलिस के अनुसार, मामले की शिकायत मेवात पुन्हाना के गांव मुढैता के मूल निवासी अलाउद्दीन ने दी है। फिलहाल वह गुड़गांव की लक्ष्मी गार्डन कॉलोनी में रहते हैं। 24 नवंबर रविवार को अपनी ससुराल गए थे। रात करीब 9:00 बजे सोहना बस स्टैंड के पास सड़क किनारे खड़े होकर गुड़गांव आने के लिए सवारी वाहन के इंतजार में थे। आरोप है कि तभी मेवात की ओर से सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कैब आई। पीड़ित ने लिफ्ट का इशारा किया तो चालक ने कैब रोक दी। उसमें पहले से चालक समेत 4 लोग बैठे थे। पीड़ित ने गुड़गांव जाने के लिए पूछा तो उन्हें कैब में बैठा लिया, लेकिन कुछ दूर चलते ही चालक ने यू-टर्न लेकर कैब वापस मेवात की ओर घुमा दी। पीड़ित ने विरोध किया तो चालक बोला कि पीछे बाईपास पर चाय की दुकान पर उसका मोबाइल छूट गया है। उसे लेकर वापस गुड़गांव ही जाएंगे। लेकिन बाईपास आते ही चालक ने कार रोकने के बजाय स्पीड बढ़ा दी और सुनसान जगह पर रोक दी। सभी ने उन्हें कार से उतारकर जान से मारने की धमकी देते हुए गनपॉइंट पर लूटा। आरोप है कि सभी ने थप्पड़-मुक्के मारे और चेहरे पर कपड़ा डाल दिया। फिर पर्स से 3500 रुपये नकद व एक्सिस बैंक का एटीएम लूट लिए। कनपटी पर पिस्टल रखकर एटीएम का पासवर्ड पूछा। गलत बताने पर गोली मारने की धमकी दी। खाते से 12 हजार रुपये निकालने के बाद उन्होंने आंखों पर पट्टी बांध सुनसान जगह छोड़ दिया और फरार हो गए। पीड़ित किसी तरह घर पहुंचे और डर के चलते चुप रहे। बाद में मंगलवार शाम उन्होंने हिम्मत जुटाकर पुलिस को शिकायत दी।

पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि शिकायत पर सोहना सिटी थाना में एफआईआर दर्ज की है। सोहना क्राइम ब्रांच की टीम मामले की जांच कर रही है। जल्द ही आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग