ऐपशहर

थ्री डी प्रिंटिंग, रोबोटिक्स तकनीक सीख सकेंगे आईटीआई छात्र

\Bएनबीटी न्यूज, गुड़गांव \Bआईटीआई के छात्रों के लिए जल्द ही एडवांस तकनीक कोर्स पढ़ने का मौका मिलेगा, जिसमें टेक्सटाइल की थ्री डी प्रिंटिंग, ...

Navbharat Times 16 Apr 2019, 8:00 am

\Bएनबीटी न्यूज, गुड़गांव \B

आईटीआई के छात्रों के लिए जल्द ही एडवांस तकनीक कोर्स पढ़ने का मौका मिलेगा, जिसमें टेक्सटाइल की थ्री डी प्रिंटिंग, रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, डेटा एनालिटिक्स समेत कई कोर्स आईटीआई में शामिल किए जाएंगे।

2019-20 के सेशन में कई जिलों में इन कोर्स की शुरुआत की जाएगी। इसमें गुड़गांव में तैयार किए जा रहे मॉडल आईटीआई को प्राथमिकता दी जाएगी। सेंट्रल गवर्नमेंट के तहत गुड़गांव में मॉडल आईटीआई तैयार किया जा रहा है। वहीं स्टेट गवर्नमेंट भी कई जिलों में आईटीआई के प्रारूप को बदल रहा है। डायरेक्टर जनरल ऑफ इम्प्लॉयमेंट एंड ट्रेनिंग और नैशनल असोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज कंपनीज (नैसकॉम) के माध्यम से इन कोर्स को शामिल किया जा रहा है। इसके लिए संस्थानों में जल्द ही इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किए जाएंगे। अभी तक छात्र सिर्फ मशीनिस्ट, फिटर, इलेक्ट्रिशियन जैसे पुराने कोर्स ही आईटीआई में पढ़ते आए हैं। ऐसे में पहले के मुकाबले दाखिले की संख्या में कमी आई है।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग