ऐपशहर

हत्या के विरोध में लगाया एनएच पर जाम

एक संवाददाता, झज्जरझज्जर ब्राह्मण सभा के उपाध्यक्ष पंडित ब्रह्मानंद सिलाना की मौत के विरोध में सोमवार को गांव सिलाना के ग्रामीण भड़क गए और ...

नवभारतटाइम्स.कॉम 30 May 2017, 8:00 am

एक संवाददाता, झज्जर

झज्जर ब्राह्मण सभा के उपाध्यक्ष पंडित ब्रह्मानंद सिलाना की मौत के विरोध में सोमवार को गांव सिलाना के ग्रामीण भड़क गए और उन्होंने झज्जर-रेवाड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने शासन व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। वहीं, दोपहर बाद करीब पौने तीन बजे लगाए गए इस जाम की वजह से वाहन चालकों, यात्रियों व अन्य लोगों को काफी परेशानी हुई। मौके पर पहुंचे डीएसपी राजीव व एसडीएम प्रदीप कौशिक ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन लोग अड़े रहे। लोगों ने कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है, वे जाम नही खोलेंगे। इसी बीच एसडीएम ने ग्रामीणों को आश्वास्त किया कि मामले के हर पहलू की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसडीएम से मिले इसी आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम खोला।

बता दें कि झज्जर ब्राह्मण सभा के उपाध्यक्ष पंडित ब्रह्मानंद सिलाना का शव रविवार को दोपहर के समय गांव में ही एक अखाड़े व पीर के बीच झाड़ियों में पड़ा हुआ मिला था। उनके शरीर पर गहरी चोटों के निशान थे। पुलिस ने भी प्रारंभिक जांच के बाद माना कि पहली नजर में यह मामला हत्या का लगता है। इसे साजिश के तहत अंजाम दिया गया है।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग