ऐपशहर

लापता बच्चों के शव मिले, हत्या की आशंका

गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन दो किशोर दोस्तों के शव श्मशाम घाट में मिले थे एक संवाददाता, रेवाड़ीगांव गुड़ियानी से लापता दो ...

Navbharat Times 17 May 2018, 8:00 am

गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन

दो किशोर दोस्तों के शव श्मशाम घाट में मिले थे

एक संवाददाता, रेवाड़ी

गांव गुड़ियानी से लापता दो किशोर के शव मंगलवार रात श्मशान घाट में मिले। इसके बाद बुधवार को ग्रामीणों ने शवों को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि दोनों की हत्या की गई है। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया। इसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया और दोनों का दाह संस्कार किया गया।

गुड़ियानी निवासी कुणाल सैनी (16) व अनिल मंगलवार की सुबह घर से निकले थे। देर शाम तक घर नहीं पहुंचे तो उनकी तलाश शुरू की गई। काफी खोजबीन के बाद कुणाल और अनिल के शव गांव के श्मशान घाट में पड़े मिले। इसके बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना के बाद कोसली के एसएसओ नरेन्द्र मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को रात को ही रेवाड़ी के सरकारी अस्पताल में भिजवा दिया। बुधवार को उनका पोस्टमॉर्टम किया गया। बुधवार को शवों के गांव पहुंचने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए। उन्होंने शव को सड़क पर रख जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने इस मामले हत्या का केस दर्ज करने और आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की। सूचना पाकर कोसली थाना एसएचओ नरेन्द्र, एसडीएम अनिल व तहसीलदार विजय सिंह मौके पर पहुंचे और जाम खुलवाने की कोशिश की। ग्रामीण मामले में हत्या का केस दर्ज करने की मांग पर अड़े रहे। आखिरकार पुलिस ने मामले में हत्या का केस दर्ज कर लिया। परिवार वालों का कहना है कि दोनों घर की बड़ी संतान थी। उनकी दोस्ती इतनी गहरी थी कि कभी भी अकेले कहीं पर नहीं गए। परिजनों का आरोप है कि बच्चों की हत्या कर शवों को फेंका गया।

इस संदर्भ में पुलिस प्रवक्ता दीनदयाल ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग