ऐपशहर

क्राइम ब्रांच का ACP बनकर उगाही करने पहुंचा होमगार्ड

खांडसी मंडी में खुद को क्राइम ब्रांच का एसीपी बताकर होमगार्ड उगाही करने पहुंच गया। रौब झाड़ते हुए 2 सब्जीवालों को पीटने लगा, तभी आसपास के लोग जमा हो गए। भीड़ से भी होमगार्ड और उसके दोस्तों ने अभद्रता की तो लोगों ने पिटाई कर दी। इसके बाद भीड़ दोनों को लेकर शिवाजी नगर थाने पहुंची।

नवभारत टाइम्स 2 Nov 2018, 10:39 am
वरिष्ठ संवाददाता, गुड़गांव
नवभारतटाइम्स.कॉम crime

खांडसी मंडी में खुद को क्राइम ब्रांच का एसीपी बताकर होमगार्ड उगाही करने पहुंच गया। रौब झाड़ते हुए 2 सब्जीवालों को पीटने लगा, तभी आसपास के लोग जमा हो गए। भीड़ से भी होमगार्ड और उसके दोस्तों ने अभद्रता की तो लोगों ने पिटाई कर दी। इसके बाद भीड़ दोनों को लेकर शिवाजी नगर थाने पहुंची। पुलिस की पूछताछ में एसीपी बताने वाला युवक होमगार्ड का जवान निकला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार वारदात बुधवार शाम करीब 8 बजे की है। हट्टे-कट्टे दो युवक खांडसा फल एवं सब्जी मंडी पहुंचे। उनमें से एक खुद को क्राइम ब्रांच का एसीपी बताते हुए रेहड़ी वालों से उगाही करने लगा। रौब झाड़ने के लिए उसने एक-दो लोगों को पीट दिया। तभी वहां कुछ अन्य युवक जमा हो गए और उसे पकड़कर शिवाजी नगर थाना ले गए। आरोप है कि मंडी में रौब झाड़ने पर दोनों युवकों को भीड़ ने पीटा भी। रात करीब साढ़े 8 बजे दोनों को लोग थाने लेकर पहुंचे तो वहां सिपाही ने पूछा क्या बात है। भीड़ ने जब बताया कि ये खुद को एसीपी बता रहे हैं तो सिपाही ने भी आरोपित को कुर्सी पर बैठाया।

होमगार्ड और उसके एक साथी भीड़ थाने लेकर पहुंची थी। किसी ने भी कार्रवाई के लिए लिखित शिकायत नहीं दी है। पुलिस अपने स्तर पर जांच कर रही है।
सुभाष बोकन, पुलिस प्रवक्ता


मामला एसएचओ के संज्ञान में लाया गया तो उन्होंने एएसआई को जांच के लिए कहा। तब पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपित कोई एसीपी नहीं, बल्कि होमगार्ड का जवान है। भीड़ में से किसी ने कार्रवाई के लिए कोई लिखित शिकायत पुलिस को नहीं दी।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग