ऐपशहर

Video: हरियाणा के हिसार में सरसों के तेल का ट्रक पलटते ही मची लूट, लोग बाल्टियां-कैन लेकर दौड़े

राजस्थान से आ रहा सरसों के तेल से भरा एक ट्रक हरियाणा के हिसार जिले में पलट गया। आसपास के लोगों को जैसे ही इस बात की सूचना मिली तो वो बाल्टियां लेकर मौके पर पहुंच गए।

Curated byराहुल महाजन | नवभारतटाइम्स.कॉम 18 Jan 2023, 12:15 pm
हिसार: हरियाणा के हिसार जिले के भिवानी रोहिल्ला गांव के पास एक बालसमंद क्षेत्र में राजस्थान के सूरतगढ़ से आ रहा सरसों का ट्रक पलट गया। ट्रक पलटने से उसमें सरसों का तेल सडक, खेतों और नहर में बिखर गया। लोगों को जैसे ही तेल का ट्रक पलटने की सूचना मिली तो लोग तेल को कैनों और बाल्टियों में भरकर ले गए। तेल को कैनों और बाल्टियों में ले जाते की वीडियो वायरल हो रही है। घटना में चालक सुरक्षित है। तेल हिसार नव भारत कंपनी में आ रहा था।
नवभारतटाइम्स.कॉम oil
तेल लूटने की मची होड़

हरियाणा के हिसार में पलटा सरसों के तेल का ट्रक, लोग बाल्टियों में भरकर ले गए 30 टन तेल
जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर तेल से भरा ट्रक जब एक छोटी नहर को क्रॉस करने लगा तो वजन ज्यादा होने के कारण चढ़ नहीं पाया और एक तरफ झुक गया और पलट गया। ट्रक के पलटते ही उसमें भरा तेल रिसने लगा। छोटी नहर से पानी बालसमंद के वाटर वर्क्स में आ रहा था। तेल पानी में रिसने लगा। ट्रक में करीब 30 टन तेल था। ट्रक पलटने के बाद आसपास के गांवों के लोग बाल्टियां और अन्य बर्तनों में रिसे हुए तेल को लेने पहुंच गए। जिस कारण रोड पर लोगों का हुजूम लग गया। ट्रक में नाममात्र का तेल रह गया।
लेखक के बारे में
राहुल महाजन
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म की पढ़ाई करने के बाद डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 9 वर्षों से ज्यादा समय से सक्रिय। ईटीवी और नेटवर्क 18 से होने हुए टाइम्स इंटरनेट तक का सफर। राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों में गहरी रुचि।... और पढ़ें

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग