ऐपशहर

हरियाणा के बहादुरगढ़ में तेज रफ्तार आई-20 कार और ट्रैक्टर ट्रॉली में जबरदस्त भिड़ंत, मेट्रो कर्मचारी की मौत

Accident in Bahadurgarh: बहादुरगढ़ में तेज रफ्तार आई-20 कार और ट्रैक्टर ट्रॉली में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में कार सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

Edited byराहुल महाजन | नवभारतटाइम्स.कॉम 27 Dec 2022, 9:14 am
झज्जर: हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां आई-20 कार और ट्रैक्टर ट्रॉली में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल भिजवाया गया। हादसा बहादुरगढ़ बेरी मार्ग पर टांडाहेड़ी गांव के पास हुआ है।
नवभारतटाइम्स.कॉम accident
बहादुरगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा


मृतक की पहचान टांडाहेड़ी गांव निवासी केशव दलाल के रूप में हुई है। केशव दिल्ली मेट्रो में काम करता था। नौकरी के साथ साथ में वो खेती बाड़ी का काम भी संभालता था। हादसे के समय वह खेतों से घर की तरफ लौट रहा था। उसी दौरान ईटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अचानक उसके सामने आ गई। जिससे कार अनियंत्रित होकर सीधे ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई।

युवक की मौके पर मौतटक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और केशव की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। वहीं ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर ट्राली समेत मौके से फरार हो गया था। उसकी पहचान के प्रयास में शुरू कर दिए गए हैं और जल्दी उसे गिरफ्तार करने की बात पुलिस की ओर से कही गई है।
लेखक के बारे में
राहुल महाजन
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म की पढ़ाई करने के बाद डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 9 वर्षों से ज्यादा समय से सक्रिय। ईटीवी और नेटवर्क 18 से होने हुए टाइम्स इंटरनेट तक का सफर। राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों में गहरी रुचि।... और पढ़ें

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग