ऐपशहर

Barmer News : बालोतरा को जिला बनाने की मांग हुई तेज, विधायक ने सौंपे 500 ज्ञापन

Rajasthan News : बाड़मेर जिले के बालोतरा उपखंड मुख्यालय को जिला बनाने की 40 साल से चल रही मांग अब अपने परवान पर है। सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ विधायक प्रजापत बाड़मेर पहुंचे और मीडिया से मुखातिब होकर बोले कि पहली बार जिले के 7 विधायकों ने बालोतरा को जिला बनाने की सहमति दी है।

guest Prem-Dan | Lipi 23 May 2022, 10:01 pm
मनमोहन सेजू, बाड़मेर : सरहदी बाड़मेर जिले के बालोतरा उपखंड मुख्यालय को जिला बनाने की 40 साल से चल रही मांग अब अपने परवान पर है। पचपदरा विधायक मदन प्रजापत के बालोतरा को अलग जिला बनाने की मांग को लेकर नंगे पांव रहने की शपथ के बाद सोमवार को वह 100 से अधिक गाड़ियों के काफिले के साथ बाड़मेर जिला मुख्यालय पहुंचे और प्रशासन को 500 ज्ञापन दिए। जिले के बालोतरा उपखण्ड को अलग जिला बनाने की मांग अब पुरजोर होती जा रही है। यहां अलग-अलग संगठनों, जनप्रतिनिधियों के द्वारा जिला प्रशासन को सौंपे ज्ञापन में बालोतरा को जिला बनाने की पुरजोर मांग की गई। बाड़मेर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर उम्मेद सिंह रत्नू को प्रजापत ने ज्ञापन के साथ साथ बालोतरा को जिला बनाने का ले आउट भी बाड़मेर के नक्शे पर दिखाया।
नवभारतटाइम्स.कॉम rajasthan latest news photo barmer

48 डिग्री तापमान में नंगे पांव घूम रहा कांग्रेसी विधायक, 3 महीने पहले विधासनसभा के बाहर खोले थे जूते
40 साल से चली आ रही बालोतरा को जिला बनाने की मांगबालोतरा, पचपदरा, कल्याणपुरा, पाटोदी, समदड़ी के साथ साथ सिवाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने भी प्रजापत की मांग को सही बताते हुए बीते 40 साल से चल रही इस आवाज को नई बुलंदिया दीं। बालोतरा से काफिले से बाड़मेर पहुंचे विधायक मदन प्रजापत ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पचपदरा में विकास की रिफाइनरी बन रही है। मेगा प्रोजेक्ट के साथ बालोतरा जिला की मांग पूरी हो तो यह प्रदेश का सबसे विकसित इलाका होगा। उन्होंने लंबी दूरी और विस्तृत भौगोलिक क्षेत्र की वजह से बालोतरा क्षेत्र के विकास से वंचित रहने की बात कहते हुए जिला बनाने की पैरवी की है। बालोतरा को अलग जिला बनाने की मांग को लेकर विधायक मदन प्रजापत ने 100 दिन पहले भरी विधानसभा में जूते नहीं पहनने की शपथ ली थी। इसके बाद से वह चर्चाओं में हैं। सोमवार को 100 गाड़ियों के काफिले के साथ बाड़मेर पहुंच कर प्रजापत ने अपनी मांग को और ज्यादा तूल दे दिया है।
लेखक के बारे में
कुलदीप त्रिपाठी
पत्रकारिता में नवभारत टाइम्स डिजिटल, बाइटडांस, न्यूज़ रिपब्लिक, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, अमर उजाला जैसी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं के साथ 15 साल का सफर। देश-प्रदेश, खेल, यात्रा, कला एवं संस्कृति जगत में खास रुचि। डिजिटल माध्यम के नए प्रयोगों को सीखने में विशेष दिलचस्पी।... और पढ़ें

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग