ऐपशहर

साइकिल से सफर का जुनून, दादी से मिलने 200 किमी दूर भरतपुर पहुंची जयपुर की आरती

Rajasthan News: ​पर्यावरण संरक्षण का संदेश लेकर जयपुर की 17 वर्षीय युवती आरती प्रजापत (arti prajapat) ने 200 किलोमीटरी का सफर साइकिल से तय किया। अपनी दादी से मिलने वह जयपुर से भरतपुर साइकिल (jaipur to bharatpur by cycle) से पहुंची।

guest Suresh-kumar | Lipi 16 Oct 2021, 11:18 pm

हाइलाइट्स

  • अपनी दादी से मिलने साइकिल पर सवार होकर जयपुर से भरतपुर पहुंची युवती
  • दिल्ली में रहने वाले अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए भी साइकिल से जाएगी
  • युवती का कहना साइकिल चलाकर पर्यावरण को सुधारा जा सकता है
  • दूरदराज रहने वाले रिश्तेदारों से मिलने के लिए साइकिल से ही जाएगी
सारी खबरें हाइलाइट्स में पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें
भरतपुर
पर्यावरण को सुधारने और प्रदूषण को रोकने के लिए एक 17 वर्षीय युवती आरती प्रजापत ने अनूठी पहल शुरू की है। साइकिल का जुनून ऐसा है कि अपने सभी रिश्तेदारों से मिलने के लिए वह साइकिल से ही जा रही है। चाहे रिश्तेदार 100 किलोमीटर 200 किलोमीटर या 300 किलोमीटर दूर पर ही रहते हो।


आरती ने इस जुनूनी सफर का पहला पायदान जयपुर से भरतपुर की दूरी साइकिल से तय कर पूरा कर लिया है। जयपुर से भरतपुर अपनी दादी से मिलने के लिए साइकिल से पहुंची है। आरती प्रजापत ने बताया कि पर्यावरण को सुधारने और प्रदूषण को खत्म करने के लिए वो साइकिल से लोगों को संदेश दे रही हैं। इसलिए उसने फैसला किया है कि उसके जितने भी रिश्तेदार हैं उनसे मिलने के लिए वह साइकिल से ही जा रही है। चाहे रिश्तेदार कितनी ही दूरी पर रहते हो तो उनसे मिलने के लिए वह साइकिल से ही जाएगी।

200 किलाेमीटर से ज्यादा दूरी तय
आरती ने बताया कि यूं तो जयपुर से भरतपुर की दूरी 200 किलाेमीटर से कम है। लेकिन साइकिल से सफर तय करते समय कुछ दूर वह रास्ता भटक गई थी। इसके चलते उसे 40 किलोमीटर और ज्यादा साइकिल चलानी पड़ी।

पर्यावरण और सेहत की बात
आरती का कहना है कि चाहे कितनी भी दूरी हो अगर आपको कहीं किसी से मिलने जाना है। या किसी काम से जाना है तो साइकिल का उपयोग करें। जिससे न केवल प्रदूषण खत्म होगा बल्कि साइकिल चलाने से आपका स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग