ऐपशहर

आतंकवाद को जवाब देने की नरेंद्र मोदी जितनी इच्छाशक्ति दुनिया के किसी नेता में नहींः अमित शाह

राजस्थान के जयपुर में शक्ति सम्मेलन केंद्र को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि आतंकवाद को जवाब देने की जितनी राजनीतिक इच्छाशक्ति नरेंद्र मोदी में है उतनी दुनिया के किसी नेता में नहीं है।

नवभारतटाइम्स.कॉम 18 Feb 2019, 3:17 pm
जयपुर
नवभारतटाइम्स.कॉम feature

राजस्थान के जयपुर में बीजेपी के शक्ति सम्मेलन केंद्र को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने फिर दोहराया कि पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों की शहादत का उचित जवाब सेना द्वारा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आतंकवाद को जवाब देने की जितनी राजनीतिक इच्छाशक्ति नरेंद्र मोदी में है, उतनी दुनिया के किसी राजनेता में नहीं है। बीजेपी सरकार ने मजबूत नीति के साथ आतंकवाद को जवाब देने की शुरुआत की है और इसमें उसे सफलता भी मिली है।

शाह ने कहा कि सारा देश पुलवामा में शहीद हुए 40 जवानों के परिवार के साथ चट्टान की तरह खड़ा है। बीजेपी की मोदी सरकार इनके बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देगी। सेना के लिए मोदी सरकार द्वारा किए गए कामों को गिनाते हुए शाह ने बताया कि बीजेपी ने सेना को मजबूत और आधुनिक बनाने तथा जवानों को हथियार देने जैसे अच्छे कामों की शुरुआत की है।

राजस्थान के हालिया चुनाव में बीजेपी की हार पर बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि बीजेपी न कभी पराजय से निराश होती है और न ही जीत का अहंकार रखती है। हम सेवा भाव से कार्य करने वाले दल हैं। हमारा लक्ष्य सत्ता पाना नहीं है बल्कि लोगों की सेवा करना है।

उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी की 16 राज्यों में सरकार है। उत्तर के साथ नॉर्थ-ईस्ट में भी पार्टी को जीत मिली है। शाह ने दावा किया कि आगे ओडिशा और बंगाल में भी बीजेपी का झंडा लहराएगा। साल 2019 में विचारधाराओं के बीच चुनाव होना है। गठबंधन पर निशाना साधते हुए शाह बोले कि एक ओर योजनाओं के आधार पर गरीब कल्याण का काम करने वाली बीजेपी है और दूसरी ओर सत्ता प्राप्त करने का एकमात्र लक्ष्य रखने वाले स्वार्थी लोगों का गठबंधन है।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग