ऐपशहर

Rajasthan Unlock 5 Guideline: अनलॉक-5 की गाइडलाइन्स जारी की, 15 अक्टूबर से खुलेंगे सिनेमा हॉल

केंद्र सरकार ने अनलॉक-5 की गाइडलाइन्स (unlock 5.0 guidlines) का ऐलान कर दिया है और अब 15 अक्टूबर से 50 फीसदी क्षमता के साथ सिनेमा होल भी खुलने जा रहे हैं। राजस्थान की अशोक गहलोत(ashok gehlot) सरकार (rajasthan government) भी केंद्र के बाद अब प्रदेश के लिए क्या खुलेगा? कहां कितनी और छूट मिलेगी? इस दिशा में नये दिशा निर्देश जारी करने वाली है।

नवभारतटाइम्स.कॉम 30 Sep 2020, 10:23 pm
जयपुर। केंद्र सरकार ने बुधवार को अनलॉक-5.0 का ऐलान कर दिया है और नये छूट और पाबंदियों को हटाते हुए इसकी नई गाइडलाइन्स गुरुवार से लागू हो जायेंगी। इन गाइडलाइन्स में केंद्र सरकार ने सिनेमा हॉल, एंटरटेनमेंट पार्क, स्विमिंग पूल, स्कूल और अन्य शिक्षण संस्थानोां को लेकर विस्तृत व्यवस्था दी है। अब तक कई बंदिशों के साथ जहां कई सेवायें जारी थी वहीं अब कुछ और सेवाओं को छूट के दायरे में लाया गया है। केंद्र ने 15 अक्टूबर के बाद से सिनेमा हॉल भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की छूट दे दी है। हालांकि कई सेवाओं और क्षेत्रों को लेकर फैसला अब भी राज्य सरकारों को करना है। इस दिशा में राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार भी अब केंद्र की तर्ज पर अनलॉक-5.0 के तहत नये दिशा निर्देश जारी करेगी।
नवभारतटाइम्स.कॉम rajasthan news image - 2020-09-30T213403.222

Ajmer News: जिस लड़की के मर्डर का मुकदमा, युवक उसी को पत्नी बनाकर लौटा

15 अक्टूबर से सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल को अनुमति

केंद्रीय गृह मंत्रालय की बुधवार को जारी की गई गाइडलाइन्स में 15 अक्टूबर से सिनेमा हॉल, एंटरटेनमेंट पार्क और स्विमिंग पूल को सर्शत खोलने की इजाजत दे दी है। सिनेमा हॉल संचालकों को अपने थियेटर की क्षमता की तुलना में आधे दर्शकाें को ही एंट्री की अनुमति दी गई है। इसी तरह कंटेनमेंट जोन के बाहर स्थित एंटरटेनमेंट पार्क और उस तरह की सेवा और सुविधाओं को खोलने की भी छूट प्रदान की गई है।
भीलवाड़ा में कोरोना को खुला निमंत्रण, हाथी की सवारी के साथ धूमधाम से निकाली शवयात्रा, 14 के खिलाफ केस

राज्य सरकारें स्कूल-कोचिंग पर 15 अक्टूबर के बाद ले सकेंगी फैसला

केंद्र ने राज्य सरकारों पर स्कूलों और कोचिंग सेंटरों को चरणबद्ध तरीके से खोलने का जिम्मा छोड़ा है। इसके लिये राज्य सरकारें 15 अक्टूबर के बाद अपने स्तर पर फैसला ले सकेंगी। प्रदेश सरकार अपने फैसले के लिए स्वतंत्र होंगी लेकिन इस हाल में भी स्कूल भेजने के मामले में अभिभावकों की सहमति लेनी जरूरी होगी।
शादी से इनकार पर नेशनल प्लेयर का किया था मर्डर, 10 महीने बाद कुश्ती खिलाड़ी सोमवीर जाट गिरफ्तार

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग