ऐपशहर

राजस्थान के IPS अफसर का पूरा पर‍िवार 'हवालात' में

पुलिस आमतौर पर अन्य लोगों को हवालात में बंद करती है, लेकिन राजस्थान में भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी ने अपने पर‍िवार को ही 'हवालात' में रख द‍िया है। यह 'हवालात' जेल की हवालात नहीं है बल्कि उनका घर है। अध‍िकारी ने अपने घर का ही नाम 'हवालात' रख द‍िया है।

भाषा 22 Jan 2018, 8:42 am
जयपुर
नवभारतटाइम्स.कॉम सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

पुलिस आमतौर पर अन्य लोगों को हवालात में बंद करती है, लेकिन राजस्थान में भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी ने अपने परिवार को ही 'हवालात' में रख दिया है। यह 'हवालात' जेल की हवालात नहीं है बल्कि उनका घर है। अधिकारी ने अपने घर का ही नाम 'हवालात' रख दिया है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रैंक के अधिकारी इंदु भूषण को मौजूदा समय में वेटिंग में रखा गया है। ‘हवालात’ नामक उनका घर राजस्थान की राजधानी जयपुर के हनुमान नगर एक्सटेंशन में स्थित है।

भूषण ने बताया, ‘मैंने अपने घर का नाम हवालात पिछले साल रचनात्मकता दिखाने के लिए रखा था। मैं पुलिस में हूं और मैंने पुलिसिया तरीके से नाम रखना पसंद किया। दिल्ली और जयपुर सहित मैंने कई ऐसी जगह देखी थी, जिनके नाम दिलचस्प थे, वे चाहे पब हो या अन्य स्थान हो। असामान्य नाम से वास्तविक अर्थ नहीं बदला है।’

इंदु भूषण के सुर्खियों में आने की यह केवल पुलिसिया रचनात्मकता ही नहीं है, बल्कि इससे पूर्व भी कई विवादों में रहे हैं। सितंबर 2016 में भूषण को हैदराबाद के राष्ट्रीय पुलिस अकादमी से तेलंगाना के राज्यपाल ईएसएल नरसिंहन से वाद-विवाद करने पर अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण कार्यक्रम के बीच जयपुर भेज दिया गया था।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग