ऐपशहर

आतंक की 'फैक्ट्री' तक पहुंची जांच एजेसियां, कन्हैयालाल की हत्या से पहले और बाद में यही से बना था वीडियो!

Rajasthan News : एसआईटी दो नकाबपोश लोगों को लेकर उदयपुर के सापेट इलाके की एसके इंजीनियरिंग नाम की एक फैक्ट्री में पहुंची। बताया जा रहा है कि यहां ही कन्हैयालाल की हत्या से पहले और बाद का वीडियो बनाया गया था।

Curated byखुशेंद्र तिवारी | नवभारतटाइम्स.कॉम 30 Jun 2022, 5:48 pm

हाइलाइट्स

  • कन्हैयालाल हत्याकांड में सुरक्षा एजेंसियों की जांच तेज
  • राजस्थान एसआईटी , एटीएस के साथ एनआईए भी कर रही है जांच
    हत्या का वीडियो जहां बनाया गया, उस फैक्ट्री में पहुंची जांच एजेंसी
सारी खबरें हाइलाइट्स में पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें
उदयपुर : कन्हैयालाल हत्याकांड (kanahiya lal udaipur murder case) में गुरुवार को जांच तेज हो गई है। जहां नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी की टीम बीती रात एक बार फिर जांच को आगे बढ़ाने के लिए उदयपुर पहुंची है। वहीं एसआईटी (Rajasthan SIT) और एटीएस (ATS) भी मामले की छानबीन में जुटी हुई है। इसी क्रम में आज एसआईटी दो नकाबपोश लोगों को लेकर उदयपुर के सापेट इलाके की एसके इंजीनियरिंग नाम की एक फैक्ट्री में पहुंची।




इस फैक्ट्री में बनाए था वीडियो!
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसी फैक्ट्री में कन्हैयालाल के हत्या के आरोपी गौस मोहम्मद और मोहम्मद रियाज ने हत्या से पहले और बाद का वीडियो बनाया था, जिसे उन्होंने बाद में वायरल भी किया था। दोनों वीडियों यहीं रिकॉर्ड किए थे। फैक्ट्री से कुछ हथियार मिलने की बात भी सामने आई है। यह भी जानकारी मिली है कि पुलिस जिन नकाबपोश दो युवकों को लेकर मौके पर पहुंची है, वो गौस मोहम्मद और मोहम्मद रियाज ही है। दोनों आरोपियों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार संदिग्ध फैक्ट्री को भी जांच के घेरे में लेते हुए सीज कर दिया है।

उदयपुर हत्याकांड: आज राजस्थान बंद का आह्वान, जयपुर में व्यापार महासंघ ने किया बाजार बंद का ऐलान

इधर NIA सूत्रों के बताया है कि रियाज और मोहम्मद गौस राजस्थान के 8 जिलों में ISIS के लिए स्लीपर सेल बना रहे थे। दोनों उदयपुर, भीलवाड़ा, अजमेर, राजसमंद, टोंक, बूंदी, बांसवाड़ा,जोधपुर जिलों में धर्म के नाम पर लोगों को बरगला रहे थे। पता चला है कि दोनों युवक गरीब और बेरोजगार युवाओं को उकसाकर स्लीपर सेल बनाते थे।


जांच एजेंसियां कर रही है अब पाकिस्तान ऐंगल को लेकर जांच
मिली जानकारी के अनुसार कन्हैयालाल हत्याकांड में राज्य और केंद्र दोनों सरकारों की एजेंसियां आतंक का क्लू मिलने के बाद जांच को पाकिस्तान ऐंगल लेकर जांच कर रही है।राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एम एल लाठर यह बता चुके हैं कि गौस मोहम्मद के पाकिस्तान के इस्लामिक संगठन दावत-ए- इस्लामी से तार जुड़े थे। 2014 में उसने कराची का दौरा किया था। लिहाजा अब जांच इन्हीं सूबूतों के आधार पर आगे बढ़ रही है।

Udaipur Murder : 'अगर पुलिस सुरक्षा न हटाती तो आज पापा जिंदा होते'

दंगा भड़काने के लिए की कन्हैयालाल की हत्या की यह भी जानकारी मिली है कि दोनों आरोपियों ने करौली, जोधपुर, भीलवाड़ा के बाद उदयपुर में दंगा भड़काने के लिए कन्हैयालाल का मर्डर किया। 2014 में दोनों 30 लोगों के साथ पाकिस्तान के कराची में गए और ट्रेनिंग ली। दोनों के साथ उदयपुर के वसीम अख्तरी और अख्तर राजा भी थे। कराची में उन्हें आतंकी संगठनों ने ट्रेनिंग दी। 45 दिन की ट्रेनिंग के बाद 1 फरवरी 2014 को दोनों भारत वापस आ गए थे और दोनों दावत-ए-इस्लामी और पाकिस्तान के राजनीतिक दल तहरीक-ए-लब्बैक के सम्पर्क में थे।
लेखक के बारे में
खुशेंद्र तिवारी
नवभारत टाइम्स डिजिटल में राजस्थान के लिए काम करता हूं। पत्रकारिता की शुरुआत प्रिंट माध्यम से की। राजस्थान पत्रिका जयपुर में शिक्षा , कला , एंटरटेनमेंट और पॉजिटिव खबरों को लेकर काम किया। गुलाबी नगरी (जयपुर) का वासी, राजनीति और कला में विशेष रुचि।... और पढ़ें

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग