ऐपशहर

Kisan Andolan: बेनीवाल ने तैयार किया दिल्ली कूच का प्लान, कल कोटपूतली में किसान महापंचायत के लिये शेयर किया रूट चार्ट

राजस्थान में ​​आरएलपी (RLP) संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल (Nagaur MP Hanuman Beniwal) ने किसान आंदोनल (Kisan Andolan) में शामिल होने का प्लान तैयार कर लिया है। 12 दिसम्बर काे बेनीवाल नागौर (Nagaur) से रवाना होकर कोटपूतली (Kotputli) में किसान आंदोलन के समर्थन में हो रही किसान महापंचायत (Kisan Panchayat) में पहुंचेंगे।

नवभारतटाइम्स.कॉम 11 Dec 2020, 10:20 pm
जयपुर। कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहेकिसान आंदोलन के समर्थन में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने शनिवार को कोटपूतली में किसान महापंचायत बुलाई है। पार्टी के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल सहित पार्टी के विधायक और पदाधिकारी किसान सभा को संबोधित करेंगे। नागौर से लेकर कोटपूतली तक के सफर का रूट चार्ट बेनीवाल की और से जारी किया गया। इस सफर में कुल 13 पड़ाव पर रखे गये हैं जहां से आरएलपी समर्थक और किसान उनके काफिल में शामिल होंगे और कोटपूतली पहुंचेंगे।
नवभारतटाइम्स.कॉम rajasthan news hindi update (70)

BJP सांसद और थानेदार के बीच बहस का Video वायरल, MLA के इशारे थर्ड डिग्री टॉर्चर!

बेनीवाल ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में कहा कि किसानों से चर्चा के बाद दिल्ली कूच करने का निर्णय लेंगे। इससे पूर्व उन्होंने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को चेतावनी भरे लहजे में ट्वीट करते हुए लिखा की अन्नदाता की भावना को समझते हुए तत्काल कृषि बिल वापिस लेने की जरूरत है। नहीं तो देश में किसान आंदोलन होगा!
अशोक गहलोत को झटका, BTP ने किया राजस्थान सरकार से समर्थन वापस लेने का ऐलान

ये है रूट चार्ट, यहां से गुजरेगा काफिला

आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल का 12 दिसम्बर शनिवार को नागौर से रवाना होकर कोटपूतली में किसान आंदोलन के समर्थन में हो रही किसान महापंचायत में जाने का कार्यक्रम है। इसकी शुरुआत साढ़े आठ बजे नागौर स्थित सांसद के घर से होगी। नगौर से कुचामन, नावा, जोबनेर सर्किल,रेनवाल बायपास और फिर कालाडेरा पहुंचेंगे। चौमू (वीर तेजाजी धाम,रेनवाल रोड़), चौमू बस स्टैंड, जाटावली मोड़, चंदवाजी, मनोहरपुर, शाहपुरा, पावटा और कोटपूतली पहुंचेंगे। कोटपूतली में कृष्णा टाकिज के पास दोपहर 1 बजे से महापंचायत शुरू होगी।
दिल दहलाने वाले हादसा... 11 केवी लाइन गिरी, स्कूल टीचर स्कूटी के साथ जिंदा जली

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग