ऐपशहर

दीपिका की फिल्म पद्मावती पर संकट

नवभारतटाइम्स.कॉम 22 Sep 2017, 3:22 pm
जयपुर
नवभारतटाइम्स.कॉम dipika

दीपिका की फिल्म पद्मावती का फर्स्ट लुक जारी होते ही दीपिका अपने फैन्स के बीच चर्चा में आ गई । मगर अब गंभीर बात यह है कि इस बहुचर्चित फिल्म की स्क्रिनिंग के लिए डायरेक्टर संयज लीला भंसाली को परेशानी उठानी पड़ सकती है।

दरअसल फिल्म की कहानी में छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए राजस्थान में शूटिंग के दौरान संजय लीला भंसाली से हाथापाई की जा चुकी है। अ ब राजस्थान की करणी सेना ने धमकी दे दी है कि फिल्म पद्मावती की कहानी में कोई बदलाव नहीं किया गया। अब हम इस फिल्म को सिनेमाघरों में प्रदर्शित नहीं होने देंगे। फिल्म की स्क्रीनिंग का सेना विरोध करेगी।
राजपूत करणी सेना के संरक्षक और संस्थापक लोकेंद्र सिंह काल्वी ने कहा कि निर्देशक संजय लीला भंसाली से टीम से किसी ने हमें फोन किया था। हमें फिल्म देखने के लिए कहा। लेकिन हमने उन्हें फिल्म को किसी इतिहासकार और बुद्धिजीवियों को दिखाने के लिए कहा था। मगर हमारे इस सलाह को उन्होंने नहीं माना। इसके बाद न ही उन्होंने हमें कोई फोन किया।

फिल्म पद्मावती में दीपिका और रणबीर लीड रोल में

फिल्म पद्मावती में दीपिका पादुकोण रानी पद्मावती का किरदार निभा रही हैं। फिल्म में रणवीर सिंह अल्लाउद्दीन खिलजी की भूमिका में दर्शकों के सामने होंगे।

पहले भी फिल्म पर हुआ था विवाद
इसी साल जनवरी में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने भंसाली की पद्मावती के टीम और भंसाली के साथ मारपीट तक कर ली थी। करणी सेना के तेवर देख अब ऐसा लग रहा है कि फिल्म के रिलिज में रुकावट डालने की कोशिश भी की जाएगी।

फिल्म पद्मावती का इसलिए हो रहा है विरोध

फिल्म में पद्मावती और अल्लाउद्दीन खिलजी के प्रेम को दिखाने की कोशिश की गई है। इस पर करणी सेना का कहना है कि इतिहास के किसी भी किताब में यह नहीं लिखा की 13वीं से 14वीं सदी में दिल्ली सल्तनत के खिलजी वंश के एक शक्तिशाली शासक अल्लाउद्दीन को पद्मावती से प्यार हुआ था या वह उनका प्रेमी था। रानी पद्मावती को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग