ऐपशहर

'पुलिस इनका एनकाउंटर करो, हम तुम्हारे साथ हैं...', किसी ने कन्हैयालाल के हत्यारों को लात-घूंसे मारे, तो किसी ने फाड़ डाली कमीज

Kanhaiya Lal Murder Case : पूरा घटनाक्रम शनिवार को तब सामने आया जब कड़ी सुरक्षा के बीच कन्हैयालाल के हमलावरों को जयपुर की एनआईए कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस गाड़ी से वापस ले जाने की तैयारी की जा रही थी। तभी कोर्ट परिसर में मौजूद आक्रोशित लोगों और वकीलों ने गौस मोहम्मद और रियाज को अचानक ही अपनी ओर खींच लिया।

Reported byAshish Mehta | Edited byरुचिर शुक्ला | नवभारतटाइम्स.कॉम 3 Jul 2022, 10:41 am
जयपुर : कन्हैयालाल के हत्यारों (Udaipur Killing Latest Update) रियाज और गौस मोहम्मद पर शनिवार को गुस्साई भीड़ ने जयपुर एनआईए कोर्ट (Jaipur NIA Court) परिसर में हमला कर दिया। ये घटना तब सामने आई जब हमलावरों को एनआईए की कोर्ट में पेशी के बाद वापस ले जाया जा रहा था। इसी दौरान भीड़ ने रियाज और गौस के साथ मारपीट की, उनके कपड़े फाड़ दिए। यही नहीं नारेबाजी करते हुए पुलिस से उनका एनकाउंटर तक करने की मांग की। उन्होंने नारे लगाए, 'पुलिस इनका एनकाउंटर करो, हम तुम्हारे साथ हैं।' आक्रोशित लोगों ने इस दौरान हमलावरों से कहा कि 'अब नहीं बनोगे तुम वीडियो, अब मुंह क्यों लटका रखा है?'
नवभारतटाइम्स.कॉम police enka encounter karo udaipur killing accused gaus mohammad riyaz attacked by people jaipur court
'पुलिस इनका एनकाउंटर करो, हम तुम्हारे साथ हैं...', किसी ने कन्हैयालाल के हत्यारों को लात-घूंसे मारे, तो किसी ने फाड़ डाली कमीज


कन्हैया के हत्यारों पर चले लात-घूंसे, कपड़े फाड़े

पूरा घटनाक्रम शनिवार को तब सामने आया जब कड़ी सुरक्षा के बीच कन्हैयालाल के हमलावरों को जयपुर की एनआईए कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस गाड़ी से वापस ले जाने की तैयारी की जा रही थी। तभी कोर्ट परिसर में मौजूद आक्रोशित लोगों और वकीलों ने गौस मोहम्मद और रियाज को अचानक ही अपनी ओर खींच लिया। उन्हें लात-घूंसे मारे, पानी की बोतलें फेंकी। उनके कपड़े फाड़ दिए।

'अब नहीं बनाओगे तुम वीडियो, मुंह क्यों लटका रखा है'

जब कोर्ट की कार्रवाई के बाद आरोपियों को वापस ले जा रहे थे तभी लोग बेकाबू हो गए। उन्होंने हमलावरों के साथ मारपीट तो की ही नारेबाजी भी की। उन्होंने कहा, 'पुलिस इनका एनकाउंटर करो, हम तुम्हारे साथ हैं...', आक्रोशित भीड़ ने 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' जैसे नारे भी लगाए। उन्होंने गौस और रियाज को घेरते हुए कहा कि अब नहीं बनाओगे तुम वीडियो, अब मुंह क्यों लटका रखा है। गौस मोहम्मद और रियाज ही के साथ-साथ कन्हैया पर हमले की साजिश में शामिल होने के आरोपी मोहसिन और आसिफ को भी एनआईए कोर्ट में पेश किया गया था। सभी के खिलाफ आक्रोशित भीड़ ने जमकर नारेबाजी की।

आक्रोशित भीड़ ने की हमलावरों के एनकाउंटर की मांग

इससे पहले जब कन्हैयालाल के हत्यारों रियाज और गौस मोहम्मद को शनिवार को एनआईए कोर्ट में पेश किया गया, तो उनके चेहरे ढके हुए थे। हालांकि, उनका शरीर और चाल अंदर का पूरा हाल बयां कर रही थी। दोनों को पुलिसवाले लगभग उठाते हुए कोर्ट के अंदर ले गई। दोनों में से एक ने आसमानी रंग की टी-शर्ट और काली पैंट पहनी हुई थी। दो पुलिसवालों ने उसे अपने कंधों पर उठाया हुआ था। इससे पहले भी पिछली सुनवाई में दोनों को लड़खड़ाते हुए कोर्ट में हाजिर होते हुए देखा गया था। कोर्ट ने उन्हें 12 जुलाई तक 10 दिनों के लिए एनआईए की रिमांड में भेजा है।

एनआईए कोर्ट में पेशी के दौरान जमकर हंगामा

पेशी के दौरान कोर्टहाउस के अंदर और बाहर काफी ड्रामा हुआ। अदालत परिसर के अंदर कुछ वकीलों ने भी आरोपियों के लिए मौत की सजा की मांग की। पुलिस जब दोनों मुख्य आरोपियों को कोर्ट के बाहर ले गई तो गुस्साई भीड़ ने उन पर बोतलों और चप्पलों से हमला कर दिया। 28 जून को, उदयपुर के टेलर कन्हैया लाल की भीड़-भाड़ वाली गली में उनकी सिलाई की दुकान के अंदर दिन के उजाले में सिर काट दिया था। कन्हैया लाल की हत्या के सिलसिले में रियाज और गौस मोहम्मद को गिरफ्तार किया गया था। वहीं मोहसिन और आसिफ को साजिश में शामिल होने के आरोप में गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था। एनआईए राजस्थान पुलिस के आतंकवाद निरोधी दस्ते और विशेष अभियान समूह (एसओजी) के सहयोग से मामले की जांच कर रही है।

कन्हैया के हमलावरों की पिटाई, जयपुर में कैसे हुआ हंगामा, देखिए VIDEO

लेखक के बारे में
Ashish Mehta

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग