ऐपशहर

जयपुर: लड़कियों की श‍िक्षा के ल‍िए 10 करोड़ का दान

लड़क‍ियों की शिक्षा के मामले में राजस्‍थान में बड़ा बदलाव देखने को म‍िला। यहां च‍ित्‍तौड़गढ़ जिल में बालिका शिक्षा के मामले में बड़ा कदम उठाया गया। लोगों ने बाल‍िका श‍िक्षा के ल‍िए लगभग 10 करोड़ रुपये नगद और अन्‍य तरह का दान दिया है।

भाषा 11 Mar 2018, 3:09 pm
जयपुर
नवभारतटाइम्स.कॉम सांकेत‍िक तस्‍वीर
सांकेतिक तस्वीर

लड़कियों की शिक्षा के मामले में राजस्थान में बड़ा बदलाव देखने को मिला। यहां चित्तौड़गढ़ जिल में बालिका शिक्षा के मामले में बड़ा कदम उठाया गया। लोगों ने बालिका शिक्षा के लिए लगभग 10 करोड़ रुपये नगद और अन्य तरह का दान दिया है।

इस दान के पीछे बड़ी वजह है कि जिले के सरकारी स्कूलों में इस साल 90 प्रतिशत से अधिक लड़कियों की भर्तियां हुई हैं। चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने बताया, 'यह पिछले साल शुरू 'उड़ान अभियान का असर है, जिसका उद्देश्य लोगों के इस मिथक को तोड़ना है कि लडकी एक बोझ है। लोग अब समझने लगे हैं कि बालिकाएं बोझ नहीं हैं। लोग अब बालिकाओं को स्कूल भेजने के लिये आगे आ रहे हैं।'

इंद्रजीत सिंह ने बताया कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ मुहिम से प्रेरणा लेकर पिछले साथ उड़ान नामक अभियान की शुरूआत हुई थी। जिसका उद्देश्य जून 2018 तक जिले की सभी बालिकाओं को स्कूली शिक्षा के लिए आगे लाना है। इसके तहत दिसम्बर 2017 तक 25 हजार 724 छात्रों में से 23 हजार 242 छात्रों का स्कूली शिक्षा के लिये नामांकन किया जा चुका है। यह अब तक 90.35 प्रतिशत है।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग