ऐपशहर

भ्रमित करने वाले बयान देकर अपनी बौखलाहट मिटा रहे हैं बीजेपी के नेता: पायलट

राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने बुधवार को कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के परिणाम पर अति उत्साह दिखाकर प्रदेश के बीजेपी नेता अपनी बौखलाहट मिटा रहे हैं। पायलट ने एक बयान में कहा कि कर्नाटक के चुनावों में भी कांग्रेस दूसरे नंबर पर रही है लेकिन बीजेपी को जनता ने सत्ता की बागडोर संभालने के लिए स्पष्ट जनादेश नहीं दिया है।

भाषा 16 May 2018, 11:27 pm
जयपुर
नवभारतटाइम्स.कॉम sachin
राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट

राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने बुधवार को कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के परिणाम पर अति उत्साह दिखाकर प्रदेश के बीजेपी नेता अपनी बौखलाहट मिटा रहे हैं। पायलट ने एक बयान में कहा कि कर्नाटक के चुनावों में भी कांग्रेस दूसरे नंबर पर रही है लेकिन बीजेपी को जनता ने सत्ता की बागडोर संभालने के लिए स्पष्ट जनादेश नहीं दिया है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मंगलवार को परिणाम घोषित हुए हैं, जिसमें बीजेपी को 104, कांग्रेस को 78 और जेडीएस को 38 सीटें मिलीं हैं, जबकि अन्य को सिर्फ दो सीटों से संतोष करना पड़ा है।

पायलट ने कहा कि 2008 में बीजेपी को जितनी सीटें मिली थीं उससे भी कम सीटें इस बार मिली हैं। पिछले विधानसभा चुनावों की तुलना में कांग्रेस को कर्नाटक में मिले मत प्रतिशत में डेढ़ प्रतिशत की वृद्धि इस बार हुई है और बीजेपी का मत प्रतिशत कांग्रेस से 2 प्रतिशत कम है। कांग्रेस के दूसरे स्थान पर रहने के बावजूद बीजेपी से लगभग 6 लाख वोट ज्यादा उसे मिले हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी के मंत्रियों ने जो अनर्गल बयानबाजी की है कि प्रदेश में कांग्रेस नाकाम है, वह उनकी बौखलाहट का परिचायक है।

बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मंगलवार को घोषित परिणामों में बीजेपी को 104 सीटों पर जीत हासिल हुई है और वह बहुमत के जादुई आकड़े 112 से कुछ सीटें दूर है। कांग्रेस-जेडीएस ने मंगलवार को साथ मिलकर सरकार बनाने का फैसला करते हुए राज्यपाल से जेडीएस की अगुआई में सरकार के गठन की अनुमति देने का आग्रह किया। दोनों पार्टियों की सीटों को जोड़ दिया जाए तो उनके पास 224 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत का आकड़ा है।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग