ऐपशहर

पटवार भर्ती परीक्षा में कैसे होगा सलेक्शन, क्या रहेगी कटऑफ, जानिए एक्सपटर्स की राय

पटवारी भर्ती एग्जाम के रिजल्ट को लेकर अभ्यार्थी बेहद उत्साहित है। माना जा रहा है कि एग्जाम में 190 से 200 अंक पाने वाले कैंडिडेंट्स के चयन की दौड़ में शुरू हो सकती है।

Lipi 26 Oct 2021, 3:11 pm

हाइलाइट्स

  • एग्जाम में 66 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने आजमाया भाग्य
  • एक्सपर्ट के मुताबिक चारों प्रश्न पत्रों का होंगे नॉर्मलाइज
  • नवीनतम करंट जीके से जुड़े कई सवाल पूछे गए

सारी खबरें हाइलाइट्स में पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें
नवभारतटाइम्स.कॉम selection in rajasthan patwari recruitment exam what will be the cutoff experts opinion
पटवार भर्ती परीक्षा में कैसे होगा सलेक्शन, क्या रहेगी कटऑफ, जानिए एक्सपटर्स की राय
जयपुर, रामस्वरूप लामरोड़
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित पटवार भर्ती परीक्षा 2021 संपन्न हो गई। रीट के बाद पटवार भर्ती परीक्षा प्रदेश की दूसरी सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा थी। कुल साढे 15 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था लेकिन परीक्षा में 66% अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही। 23 और 24 अक्टूबर को दो दिन तक चार पारियों आयोजित हुई इस परीक्षा के प्रश्न पत्रों में प्रश्नों का पैटर्न लगभग समान रखा गया और सभी प्रश्न पूर्णतया पाठ्यक्रम पर आधारित थे। बोर्ड के चैयरमेन हरिप्रसाद शर्मा ने एग्जाम से पहले कहा था कि परीक्षा के बाद बोर्ड चारों पारियों के प्रश्न पत्रों को एक्सपर्ट कमेटी के सामने रखेगा। अगर एक्सपर्ट कमेटी को जरूरत महसूस हुई तो ही प्रश्न पत्रों का नोर्मलाइजेशन किया जाएगा।
पटवारी बनने को लेकर क्यों उत्साहित दिखते हैं राजस्थान के युवा, जानिए सैलेरी से लेकर स्टेट्स तक का पूरा ब्यौरा

एग्जाम एक्सपर्ट ने चारों चारों प्रश्न पत्रों के पैटर्न को माना समान, नोर्मलाइजेशन की संभावना से इनकार
परीक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि चारों प्रश्न पत्रों का पैटर्न समान रहने के कारण नोर्मलाइजेशन की संभावना बहुत कम है। प्रतियोगिता परीक्षाओं एक्सपर्ट डॉ. राघव प्रकाश ने बताया कि चारों प्रश्न पत्रों का तुलनात्मक विश्लेषण किया जाए तो पहले दिन की तुलना में दूसरे दिन की दोनों पारियों में आयोजित हुए प्रश्न पत्र का स्तर थोड़ा कठिन रहा। चारों प्रश्न पत्रों का पैटर्न समान रहने और दूसरे दिन सवाल थोड़े कठिन आने के कारण पहले दिन की दोनों पारियों में परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को नुकसान नहीं होगा। परीक्षा में पूछे गए सवाल प्रतियोगिता परीक्षाओं से संबंधित गाइडों की बजाय टेक्सट बुकों के पाठ्यक्रम के आधार पर पूछे गए। गणित और रिजनिंग के सवालों का पैटर्न चारों पारियों में एक समान था। अलग अलग पारियों में केवल संख्याएं बदली गई जबकि सवाल उसी पैटर्न के थे। गणित और रिजनिंग ने जहां पहले दिन आर्ट्स स्ट्रीम के अभ्यर्थियों को उलझाया। वहीं दूसरे दिन साइंस स्ट्रीम के अभ्यर्थियों को सामान्य ज्ञान और राज व्यवस्था से जुड़े सवालों ने कन्फ्यूजन में डाला। यानी दोनों की स्ट्रीम के अभ्यर्थियों को बराबर रखा गया।


सिलेबस के अनुसार प्रत्येक टॉपिक को बराबर वेटेज
राजस्थान सामान्य ज्ञान के प्रश्नों का पैटर्न चारों पारियों में लगभग एक समान दिया गया। जैसे राज्यपाल, आरपीएससी के अध्यक्ष, जनजाति, उच्च न्यायालय और राजस्थान लोकायुक्त से संबंधित प्रश्न चारों पारियों में पूछे गए। हिन्दी के सवाल चारों पारियों में औषत स्तर के पूछे गए। इनमें दो से तीन सवाल अभ्यर्थियों को कन्फ्यूज करने वाले रहे। ये प्रश्न नए शब्दकोष से लेकर थोड़ा घूमाकर पूछे गए थे। अंकों के हिसाब से प्रत्येक टोपिक को बराबर वेटेज दिया गया। परीक्षा में जो अवधारणात्मक प्रश्न पूछे गए हैं वे बिना गहन अध्ययन किए हल नहीं किए जा सकते थे।

राजस्थान उपचुनाव : मुख्यमंत्री का वल्लभनगर-धरियावद का चुनावी दौरा आज, जानिए मिनट टु मिनट का शैड्यूल


आसान था रिजनिंग का पार्ट, जीके के कुछ सवालों ने उलझाया
एग्जाम एक्सपर्ट अरुण ढाका ने बताया कि हिन्दी और अंग्रेजी के सवालों का लेवल चारों पारियों में चेंज होता गया लेकिन पैटर्न समान ही था। प्रश्नों का लेवल स्तरीय था। यानी सवाल ना तो ज्यादा आसान थे और ना ही कठिन। पहले दिन की दोनों पारियों में हुई परीक्षा में भारतीय इतिहास और राज व्यवस्था के प्रश्न कालानुक्रम में पूछे गए थे। जबकि दूसरे दिन की परीक्षा में भी यही पैटर्न रखा गया। समसामयिक घटनाओं से जुड़े प्रश्न विश्लेषणात्मक तरीके से पूछे गए। इन चारों पारियों में सांइस स्ट्रीम के अभ्यर्थियों को गणित, रिजनिंग और विज्ञान से जुड़े प्रश्न आसान लगे, वहीं आर्म्स स्ट्रीम के अभ्यर्थियों को जीके, राज व्यवस्था, इतिहास और भूगोल के प्रश्न आसान लगे। हालांकि अंतिम पारी में आयोजित परीक्षा में सामान्य ज्ञान के प्रश्न पत्र में भारत के संदर्भ में भूगोल, इतिहास और राज व्यवस्था से जुड़े प्रश्नों का स्तर थोड़ा कठिन था।


नवीनतम करंट जीके से जुड़े कई सवाल पूछे गए
पूर्व में पटवार भर्ती परीक्षा जनवरी 2021 में आयोजित होनी थी, प्रश्न पत्र भी छपकर तैयार हो गए थे लेकिन बाद में इसे स्थगित कर 23 और 24 अक्टूबर को करवाया गया। एग्जाम की तिथि बदलने के साथ ही बोर्ड ने प्रश्न पत्र को भी बदल डाला। कुछ अभ्यर्थी सोच रहे थे कि जनवरी 2021 तक का ही करंट जीके पूछा जाएगा लेकिन बोर्ड ने इस एग्जाम में नवीनतम समसामयिक घटनाओं से जुड़े सवाल पूछे। अक्टूबर महीने की कुछ घटनाओं से जुड़े सवाल भी शामिल किए गए। करंट जीके में टोक्यो ओलम्पिक, फिल्म फेयर पुरस्कार और कोविड 19 से जुड़े प्रश्न चारों पारियों में पूछे गए।

Rajasthan News : दो बच्चों को जंजीरों से बांध उल्टा लटकाया, दर्द से चीखते रहे मासूम, मां बोली- मेरे बच्चे हैं, मैं मारूं या पीटूं

कम्प्यूटर विषय के प्रश्न का तरीका बदलापूर्व में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में कम्प्यूटर विषय से जुड़े सीधे प्रश्न ही पूछे जाते थे लेकिन इस बार नए प्रश्नों का समावेश देखने को मिला। जिन अभ्यर्थियों ने कम्प्यूटर विषय का थ्योरी बेस अध्ययन किया, वही अभ्यर्थी अच्छा स्कोर अर्जित कर सकेंगे।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग