ऐपशहर

सत्तापक्ष और विपक्ष की नोक झोंक से विधानसभा की कार्यवाही दो बार स्थगित

जयपुर, छह सितम्बर (भाषा) राजस्थान विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही भोजनावकाश से पहले गुरुवार को दो बार स्थगित की गई।

भाषा 6 Sep 2018, 3:50 pm
जयपुर, छह सितम्बर (भाषा) राजस्थान विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही भोजनावकाश से पहले गुरुवार को दो बार स्थगित की गई।
नवभारतटाइम्स.कॉम the proceedings of the legislative assembly adjourned twice by the strength of the opposition and the opposition
सत्तापक्ष और विपक्ष की नोक झोंक से विधानसभा की कार्यवाही दो बार स्थगित


मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की गौरव यात्रा के लिये सरकारी मशीनरी के कथित दुरूपयोग और विधानसभा के विभिन्न सत्रों के प्रश्नों को हटाने के मुद्दों को लेकर सत्तापक्ष भाजपा और विपक्ष के बीच हंगामा हुआ और सदन की कार्यवाही दूसरी बार स्थगित की गई।

प्रश्न काल के दौरान सदन की कार्यवाही पहले 45 मिनट के लिये उस समय स्थगित की गई जब विपक्ष के सदस्यों ने जनसमस्याओं से जुडे प्रश्नों को हटाए जाने के मुद्दे पर हंगामा किया। विपक्षी सदस्यों के आसन के समीप पहुंचने पर सदन की कार्यवाही स्थगित की गई।

सदन के बाहर कांग्रेस के उप सतेचक गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि सदस्यों द्वारा उठाए गए जनसमस्याओं से जुड़े चार हजार प्रश्नों को हटा दिया गया है। इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है। लोकतंत्र की आवाज को रौंदा जा रहा है और सरकार अपनी जिम्मेदारी से दूर भाग रही है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विधायक नंद किशोर महरिया और निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री की सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ जनसंवाद और पूर्व मुख्यमंत्री को बंगला आवंटन को लेकर उठाये गये प्रश्नों को हटा दिया गया।

शून्य काल के दौरान कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री की गौरव यात्रा पर सरकारी मशीनरी के दुरूपयोग को लेकर लाये गये स्थगन प्रस्ताव को विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल द्वारा स्वीकार नहीं किये जाने पर कांग्रेस के उप सचेतक गोविन्द डोटासरा ने आपत्ति जताई।

डोटासरा ने कहा कि उच्च न्यायालय ने भी यात्रा के विरोध में निर्णय दिया है इस पर सत्तापक्ष और विपक्षी सदस्यों के बीच नोकझोंक हुई। जब सभापति ने स्थगन प्रस्ताव पर कांग्रेस को बोलने का अवसर नहीं दिया तो सदस्य नारे लगाते हुए आसन के समीप पहुंच गये इसी दौरान शोरगुल के बीच विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने सदन की कार्यवाही 45 मिनट के लिये दो बजे तक स्थगित कर दी।

भाषा

कुंज पृथ्वी शोभना

शोभना

शोभना

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग