ऐपशहर

यहां गर्दन तक खुद को गाड़कर विरोध कर रहे हैं किसान

​जयपुर के पास एक गांव में किसानों ने अनोखे तरीके से उनकी जमीनें जब्त करने का विरोध दर्ज कराया।

एएनआई 3 Oct 2017, 8:16 am
जयपुर
नवभारतटाइम्स.कॉम गर्दन तक गहरे गड्ढे में बैठे किसान।
गर्दन तक गहरे गड्ढे में बैठे किसान।

जयपुर के पास एक गांव में किसानों ने अनोखे तरीके से उनकी जमीनें जब्त करने का विरोध दर्ज कराया। सोमवार को गांधी जयंती के मौके पर नींदर गांव के किसानों ने गर्दन तक गहरे गड्ढों में बैठकर जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) के खिलाफ प्रदर्शन किया। जेडीए ने आवास परियोजनाओं के इनकी भूमि का अधिग्रहण किया है।

गांधी जयंती पर अपने 14 वें दिन तक पहुंची हड़ताल कोकिसानों ने 'जमीन समाधि सत्याग्रह' का नाम दिया है। इन किसानों ने गले तक गड्ढे खोदकर खुद को उनमें दबा लिया है। आंदोलन के संयोजक कैलाश बोहरा ने कहा कि यह सत्याग्रह तब तक खत्म नहीं होगा, जब तक राजस्थान सरकार हमारी मांगों से सहमत नहीं हो जाती।



बताते चलें, यह विवाद 1350 हेक्टेयर भूमि से जुड़ा है कि जिसे जयपुर विकास प्राधिकरण ने अपनी आवास परियोजना के लिए जब्त कर लिया है।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग