ऐपशहर

कन्हैयालाल का हत्यारा 2014 में गया था कराची, पुलिस ने बताया पाकिस्तानी इस्लामिक संगठन ‘दावत-ए-इस्लामी' से मिला है लिंक

udaipur tailor killing : उदयपुर में टेलर की हत्या मामले में बवाल के बीच राजस्थान पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। हत्या के आरोपियों में से एक के लिंक पाकिस्तान के इस्लामिक संगठन दावत ए इस्लामी से पाये गए हैं। टेलर कन्हैयालाल की हत्या एक दिन पहले मंगलवार को दिनदहाड़े दुकाने में घुसकर की गई थी।

Edited byसम्ब्रत चतुर्वेदी | नवभारतटाइम्स.कॉम 29 Jun 2022, 10:05 pm
जयपुर: उदयपुर में टेलर की हत्या मामले (Udaipur Killing) में बवाल के बीच राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। हत्या के आरोपियों में से एक के लिंक पाकिस्तान के इस्लामिक संगठन दावत ए इस्लामी (Dawat-e-Islami) से पाये गए हैं। राजस्थान के पुलिस महानिदेशक ने बुधवार को बताया कि उदयपुर में कन्हैयालाल (Kanhiyalal Murder) की नृशंस हत्या की प्रारंभिक जांच से पता चला है कि हत्या में शामिल गौस मोहम्मद और उसके साथी के पाकिस्तान के इस्लामिक संगठन 'दावत-ए- इस्लामी' (dawat-e-islami sunni islamic organization based in pakistan) से लिंक मिले हैं। प्रदेश पुलिस प्रमुख का कहना है कि पुलिस ने कन्हैयालाल की हत्या में शामिल मुख्य दो आरोपी के संपर्क में रहने वाले तीन और लोगों को हिरासत में लिया है। जयपुर में मीडिया से बातचीत में पुलिस महानिदेशक एम एल लाठर ने बताया कि हत्या में शामिल एक आरोपी गौस मोहम्मद के कराची के इस्लामिक संगठन ‘दावत-ए-इस्लामी' से लिंक पाये गए हैं। वह 2014 में कराची गया था। हत्या में शामिल दो मुख्य आरोपियों सहित अभी तक हमने पांच लोगों को हिरासत में लिया है।
नवभारतटाइम्स.कॉम udaipur tailor killing accused link with dawat-e-islami sunni islamic organization based in pakistan




हत्या से पहले धमकी, हत्या का भी वीडियो बनाकर शेयर किया
कन्हैयालाल की हत्या के पीछे नुपूर शर्मा के सर्मथन में मोबाइल पर स्टेटस लगाना था। उसी स्टेटस को लेकर उसकी पहले पुलिस में शिकायत की गई। पहले गिरफ्तार करवाया गया। जब पुलिस ने छोड़ा तो उसे जान से मारने की धमकी दी। हत्या के आरोपियों ने हत्या की योजना बनाते हुए 17 जून को एक वीडियो बनाया जिसमे हत्या का उल्लेख किया। 28 जून को हत्या करने के दौरान और हत्या के बाद का वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। इसके बाद उदयपुर से भाग निकले। पुलिस ने पीछा करते हुए दोनों मुख्य आरोपियों को मंगलवार को ही राजसमंद के भीम से हिरासत में लिया गया था।

एसआईटी और एनआईए ने शुरू की जांच
इस पूरे मामले की जांच के लिए राज्य सरकार ने एसआईटी गठित की है। वहीं एनआईए की भी एक टीम उदयपुर पहुंच चुकी है। दोनों ही एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है। उधर, पुलिस महानिदेशक ने बताया कि हत्या के मुख्य आरोपियों के खिलाफ गैर कानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के साथ साथ अन्य भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
लेखक के बारे में
सम्ब्रत चतुर्वेदी
नवभारत टाइम्स डिजिटल के सहायक समाचार संपादक। पत्रकारिता में राजस्थान पत्रिका, दैनिक भास्कर, नेटवर्क18 जैसी संस्थाओं के बाद टाइम्स इंटरनेट तक 17 साल का सफर। देश-प्रदेश, खेल और शिक्षा, कला एवं संस्कृति जगत में खास रुचि। डिजिटल माध्यम के नए प्रयोगों में दिलचस्पी के साथ सीखने की सतत ललक...... और पढ़ें

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग