ऐपशहर

Jalore News : मृत छात्र के परिजनों से मिले सचिन पायलट, बोले- सरकार शिकायतों पर तुरंत करे कार्रवाई

Rajasthan News : पूर्व उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट मंगलवार शाम को जालोर जिले के सुराणा में छात्र इंद्र मेघवाल की मृत्यु के बाद उनके परिजनों से मिले और उन्हें ढांढस बंधाया। पायलट ने कहा कि उदयपुर के कन्हैयालाल की हत्या एक आतंकी घटना थी। उसकी तुलना इससे नहीं करनी चाहिए। लेकिन, दलितों के साथ इस प्रकार का व्यवहार भी ठीक नहीं।

Edited byकुलदीप त्रिपाठी | Lipi 16 Aug 2022, 9:57 pm
जालोर : पूर्व उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने कहा कि दलितों के साथ हो रही घटनाओं के माहौल को पराजित करने की आवश्यकता है। पायलट मंगलवार शाम को जालोर जिले के सुराणा में छात्र इंद्र मेघवाल (Indra Meghwal) की मृत्यु के बाद उनके परिजनों से मिले और घटना की जानकारी लेकर ढाढस बंधाया। पायलट ने यह भी कहा कि उदयपुर के कन्हैयालाल की हत्या (Kanhaiyalal Murder) एक आतंकी घटना थी, उसकी तुलना इससे नहीं करनी चाहिए, लेकिन दलितों के साथ इस प्रकार से कोई व्यवहार भी ठीक नहीं। हमें इनका विश्वास जीतना पड़ेगा।
नवभारतटाइम्स.कॉम Copy of rajasthan latest news photo (78)

दलित के मुद्दे पर कांग्रेस नहीं चाहती राजनीति! राजस्थान के विधायकों से लेकर मंत्रियों तक को जानें किस बात का डर

पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई करे सरकार
सचिन पायलट ने कहा कि परिजनों ने कई शिकायतें की है। सरकार को पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध अविलम्ब कार्रवाई करनी चाहिए। पायलट के साथ वन मंत्री हेमाराम चौधरी, विधायक रामनिवास गावड़िया, पूर्व मंत्री राजेन्द्र चौधरी, प्रशांत बैरवा, निवर्तमान जिलाध्यक्ष डॉ समरजीत सिंह, रतन देवासी, योगेंद्र सिंह कुम्पावत समेत बड़ी संख्या में नेता मौजूद थे।
लेखक के बारे में
कुलदीप त्रिपाठी
पत्रकारिता में नवभारत टाइम्स डिजिटल, बाइटडांस, न्यूज़ रिपब्लिक, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, अमर उजाला जैसी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं के साथ 15 साल का सफर। देश-प्रदेश, खेल, यात्रा, कला एवं संस्कृति जगत में खास रुचि। डिजिटल माध्यम के नए प्रयोगों को सीखने में विशेष दिलचस्पी।... और पढ़ें

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग