ऐपशहर

Bhanwari Devi Case: भंवरी देवी केस अब रोज होगी सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- 12 अप्रैल तक सभी आरोपियों के दर्ज हों बयान

Rajasthan news: एएनएम भंवरी देवी (Bhanwari Devi Case) 1 सितम्बर 2011 को लापता हो गई थी। इसके बाद मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई। सीबीआई ने इस मामले में तीन अलग-अलग आरोप पत्र साल 2012 में पेश किए। इस मामले में सीबीआई की तरफ से कुल 197 गवाह पेश किए गए।

Lipi 25 Feb 2021, 1:22 am

हाइलाइट्स

  • भंवरी देवी केस में सुप्रीम कोर्ट का अहम आदेश
  • अब हर रोज होगी भंवरी देवी केस में सुनवाई
  • 12 अप्रैल तक सभी आरोपियों के बयान दर्ज कर, देनी होगी रिपोर्ट
  • अब मामले के जल्द निपटारे की उम्मीद


सारी खबरें हाइलाइट्स में पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें
नवभारतटाइम्स.कॉम bhanwari devi case now be heard daily supreme court says statements all accused till april 12
Bhanwari Devi Case: भंवरी देवी केस अब रोज होगी सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- 12 अप्रैल तक सभी आरोपियों के दर्ज हों बयान
ललिता व्यास, जोधपुर
बहुचर्चित भंवरी देवी अपहरण और हत्या मामले (Bahnwari Devi Case) में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने ट्रायल कोर्ट को रोजाना सुनवाई के लिए कहा है। सर्वोच्च अदालत ने कोर्ट से 12 अप्रैल तक सभी आरोपियों के बयान पूरे दर्ज कर, रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है। इसी के साथ साल 2012 से लंबित इस मामले में शीघ्र फैसला आने की आस बंधी है।
बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश आरोपी परसराम विश्नोई की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान दिया। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस हेमन्त गुप्ता की बेंच ने जोधपुर की विशिष्ठ न्यायालय अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण को ये आदेश दिया है।

इसे भी पढ़ें:- राजस्थान बजट में किसान, मेडिकल, शिक्षा का रहा बोलबाला, झटपट जानिये 5 बड़े अपडेट्स

भंवरी हुई थी लापता, अब तक यह हुआ
एएनएम भंवरी देवी 1 सितम्बर 2011 को लापता हो गई थी। इसके बाद मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई। सीबीआई ने इस मामले में तीन अलग-अलग आरोप पत्र साल 2012 में पेश किए। इस मामले में सीबीआई की तरफ से कुल 197 गवाह पेश किए गए। इन सभी के बयान पूरे हो चुके है। वहीं मामले में 17 आरोपी हैं। प्रत्येक आरोपी से कोर्ट ने 1044 प्रश्न पूछने तय किए हैं। सवालों की लंबी सूची होने के कारण अब तक सिर्फ तीन आरोपियों के ही बयान हो पाए हैं। चौथे के बयान चल रहे हैं। ऐसे में रोजाना सुनवाई होने से बाकी आरोपियों के बयान शीघ्र पूरे होने की उम्मीद बंधी है।


एक सितंबर को हुआ था केस दर्ज
जिले के बिलाड़ा थाने में अमरचंद नाम के एक व्यक्ति ने एक सितम्बर 2011 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी पत्नी एएनएम भंवरी देवी लापता है। साथ ही उसने अपनी पत्नी के अपहरण की आशंका जताते हुए तत्कालीन राज्य सरकार में मंत्री महिपाल मदेरणा सहित दो तीन लोगों पर शक जाहिर किया था। इसके बाद यह मामला सुर्खियों में आ गया।


सीबीआई को सौंपा गया मामला
राज्य सरकार ने विरोध को ध्यान में रख मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी। सीबीआई ने तीन दिसम्बर 2011 को महिपाल मदेरणा से पूछताछ की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। बाद में इस मामले में कांग्रेस विधायक मलखान सिंह विश्नोई का भी नाम आया। उन्हें भी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। इसके अलावा इस मामले में 15 अन्य गिरफ्तारियां भी हुईं। इसके बाद से महिपाल और मलखान अभी तक जेल में ही है। सीबीआई का दावा है कि भंवरी देवी का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई। बाद में शव को जला कर उसकी राख को राजीव गांधी लिफ्ट नहर में बहा दिया गया। यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग