ऐपशहर

राजस्थान की नदियों में 'जलप्रलय', आज रात के लिए हाई अलर्ट जारी, पुलिस-SDRF और सिविल डिफेंस की टीमें तैनात

Rajasthan News : मध्य प्रदेश के मंदसौर इलाके में मूसलाधार बारिश होने से चंबल नदी के गांधी सागर डैम, चित्तौड़ जिले में बने राणा प्रताप सागर बांध, बूंदी जिले में बने जवाहर सागर बांध और कोटा बैराज के गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है। इस वजह से हाड़ोती में चंबल नदी भारी उफान पर है। कोटा जिला कलेक्टर ओपी बुनकर ने NBT को बताया कि मंगलवार की रात को कोटा बैराज बांध से 3 लाख क्यूसेक पानी की निकासी की जाएगी। जिले में हाई अलर्ट जारी किया गया है।

guest Arjun-Arvind | Lipi 16 Aug 2022, 9:14 pm
कोटा : राजस्थान का हाड़ौती अंचल मंगलवार को बाढ़ के संकट में फंस गया। पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में भारी बारिश की वजह से वहां से फ्लड नदियों के जरिए राजस्थान में आ रहा है। चंबल, काली सिंध और पार्वती नदियों में जल प्रलय आया हुआ है। दर्जनों गांवों से संपर्क टूट गया है। कई जगह पुलियाओं पर पानी आने से राजस्थान-मध्य प्रदेश का भी सीधा संपर्क कट गया। इलाके में बाढ़ के हालात बने हुए हैं। मध्य प्रदेश के मंदसौर इलाके में मूसलाधार बारिश होने से चंबल नदी के गांधी सागर डैम, चित्तौड़ जिले में बने राणा प्रताप सागर बांध, बूंदी जिले में बने जवाहर सागर बांध और कोटा बैराज के गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है। इस वजह से हाड़ोती में चंबल नदी भारी उफान पर है। कोटा जिला कलेक्टर ओपी बुनकर ने NBT को बताया चंबल नदी में लगातार पानी बढ़ता जा रहा है। मंगलवार की रात को कोटा बैराज बांध से 3 लाख क्यूसेक पानी की निकासी की जाएगी। जिले में हाई अलर्ट जारी किया गया है।
नवभारतटाइम्स.कॉम Copy of rajasthan latest news photo (77)

Rajasthan Weather: जोधपुर फिर हाईअलर्ट पर, भारी बारिश के आसार, इन जिलों में जमकर होगी बारिश

मध्यप्रदेश में भारी बारिश की वजह से बने बाढ़ के हालत
मध्य प्रदेश की ओर से काली सिंध नदी में भी भारी पानी की आवक हो रही है। इस पर झालावाड़ जिले में बांध बना हुआ है। उसके 12 गेट खोले गए हैं। झालावाड़ जिले में ही छापी नदी पर मौजूद बांध में भी मध्य प्रदेश की ओर से भारी मात्रा में पानी की आवक हो रही है। ऐसे में वहां से भी पानी छोड़ा जा रहा है। कोटा, बारां और झालावाड़ जिलों के प्रशासन ने चंबल, काली सिंध और पार्वती नदी के बहाव क्षेत्र के आसपास के गांव में हाई अलर्ट जारी किया है। डूब क्षेत्र के गांवों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के इंतजाम भी किए गए हैं। पुलियों के आसपास पुलिस बल तैनात किया गया है। एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीमें भी अलर्ट मोड पर हैं।
Madikheda Dam Gates Opened: शिवपुरी में भारी बारिश से बिगड़े हालात, मड़ीखेड़ा बांध के सभी दस गेट खोले गए
चंबल नदी के किनारे बसी बस्तियों को खाली करवाया जा रहा है
कलेक्टर ने बताया कि कोटा शहर में चंबल नदी के किनारे बसी बस्तियों को खाली करवाया जा रहा है। उन्हें सरकारी स्कूलों में बनाए गए आश्रय स्थलों में पहुंचाया जा रहा है। पुलिस द्वारा मुनादी करवाई जा रही है। जिले के इटावा और सुल्तानपुर उपखंड क्षेत्र के जिन गांव के नदियों के उफान में डूबने की आशंका है, उन्हें भी सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। दीगोद क्षेत्र में मोहम्मदपुरा, बालापुरा गांव के ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है। कोटा में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस और कोटा नगर निगम के गोताखोरों की टीमें तैनात की गई हैं। कोटा अतिरिक्त कलेक्टर शहर बृजमोहन बैरवा ने बताया कि चंबल के नजदीकी निचले शहरी इलाकों में पानी भराव की आशंका है। उन्होंने सम्बन्धित क्षेत्रों के नागरिकों से सतर्क रहने का अनुरोध किया है।
MP Heavy Rains News: एमपी में जल 'प्रलय', मौसम विभाग ने भारी से भी भारी बारिश को लेकर चेताया

नदियों के किनारे बसे गांवों में अलर्ट, कई जगह से संपर्क टूटा
कोटा जिले में इटावा उपखंड क्षेत्र में किरपुरा, मदनपुरा और नारायणपुरा गांव नदियों के किनारे हैं। यहां पर अलर्ट कर दिया गया है। काली सिंध का पानी बड़ोद पुलिया पर आने से जिला मुख्यालय का इटावा उपखंड से सीधा संपर्क कट गया है। खातोली और सुरथार की पुलिया पर पार्वती नदी का उफान आने से राजस्थान का मध्य प्रदेश से संपर्क कटा हुआ है। बारां जिले में हनोतिया गांव पार्वती नदी से अभी भी घिरा हुआ है तो छबड़ा क्षेत्र में गुना से पार्वती नदी उफान पर आने से संपर्क कट हुआ है।
लेखक के बारे में
कुलदीप त्रिपाठी
पत्रकारिता में नवभारत टाइम्स डिजिटल, बाइटडांस, न्यूज़ रिपब्लिक, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, अमर उजाला जैसी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं के साथ 15 साल का सफर। देश-प्रदेश, खेल, यात्रा, कला एवं संस्कृति जगत में खास रुचि। डिजिटल माध्यम के नए प्रयोगों को सीखने में विशेष दिलचस्पी।... और पढ़ें

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग